शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता की ज़िंदगी पर बनी निर्देशक हंसल मेहता की ‘Scam 1992’ वेब सीरीज़ IMDb पर नंबर वन पोज़िशन पर पहुंच गई है. इस वेब सीरीज़ को IMDb पर 9.6/10 की रेटिंग मिली है. इसके साथ ही ‘Scam 1992’ ने IMDb पर रेटिंग के पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. 

news18

Scam 1992 ने टॉप रेटेड Planet Earth II (9.5), Breaking Bad (9.5), Chernobyl (9.4), Game of Thrones (9.2) को भी पीछे छोड़ दिया है. 

news18

बता दें की हर्षद मेहता ‘इंडियन स्टॉक मार्केट’ में ‘बिग बुल’ के नाम से मशहूर थे. हर्षद मेहता ने साल 1992 में देश के अब तक के सबसे बड़े स्कैम को अंजाम दिया था. ‘Scam 1992’ हाल ही में Sony LIV पर रिलीज़ हुई है और ये फ़ैंस को काफ़ी पसंद भी आ रही है. यही कारण है कि ये IMDb पर नंबर वन पर बनी हुई है.

businessinsider

प्रतीक गांधी, श्रेया धन्वंतरि, अनंत महादेवन, रजत कपूर, हेमंत खेर जैसे कलाकारों से सजी इस वेब सीरीज़ को एक बार तो देखना बनता है. 

इस बीच ‘Scam 1992’ के IMDb पर टॉप रेटिंग हासिल करने पर फ़ैंस भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं-