नेशनल अवॉर्ड विनर फ़िल्म मेकर हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘SCAM 1992 – The Harshad Mehta Story’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. इस वेब सीरीज़ में भारतीय शेयर बाज़ार के सबसे बड़े स्कैम की कहानी है.
‘SCAM 1992 – The Harshad Mehta Story’ के टीज़र में इस घोटाले की थोड़ी सी झलक दिखाई गई है. इसमें एक जर्नलिस्ट अपने रिपोर्टिंग मैनेजर के पास भागते हुए जाता है. यहां वो भारतीय शेयर बाज़ार के सबसे बड़े स्कैम का पर्दाफ़ाश करता है साथ ही उन्हें बताता है कि ये स्कैम किसने किया है.
इसके बाद इस स्कैम को करने वाले हर्षद मेहता की आवाज़ सुनाई देती है. वेब सीरीज़ का टीज़र उत्सुकता पैदा करने वाला है. उस पर से इसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है, तो इसे देखना तो बनता है.
इस वेब सीरीज़ को SonyLIV पर जल्द ही ऑनलाइन रिलीज़ किया जाएगा. इसमें शारिब हाशमी, प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकार हैं. इसकी कहानी देबाशीष बासु और सुचेता दलाल द्वारा लिखी गई किताब ‘द स्कैम’ पर आधारित है. यहां देखिए टीज़र:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.