एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी मैकेफ़ी (Mcafee) ने मंगलवार को सबसे ख़तरनाक सेलिब्रिटी 2020 की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा के नाम भी शामिल हैं. 

deccanherald

दरअसल, अभिनेत्री तब्बू, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा दुनिया के टॉप 10 ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिन्हें इंटरनेट पर सर्च करने पर वायरस के संपर्क में आने का जोखिम सबसे ज़्यादा है. 

zeebiz

मैकेफ़ी (Mcafee) द्वारा जारी की गयी सबसे ख़तरनाक हस्तियों की इस लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू, तीसरे स्थान पर तापसी पन्नू, चौथे स्थान पर अनुष्का शर्मा जबकि पांचवें स्थान पर सोनाक्षी सिन्हा हैं. 

cnbc

बता दें कि इस लिस्ट में अगले 5 नाम भी बॉलीवुड स्टार्स के ही हैं. छठें स्थान पर सिंगर अरमान मलिक, सातवें स्थान पर अभिनेत्री सारा अली खान, आठवें स्थान पर टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, नौवें स्थान पर अभिनेता शाहरुख़ ख़ान और 10वें स्थान पर सिंगर अरिजीत सिंह हैं.  

मैकेफ़ी की इस सूची के 14वें संस्करण में खेल की दुनिया से रोनाल्डो को छोड़कर अधिकतर सेलेब्रिटी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं.  

PTI से बातचीत में मैकेफ़ी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट वेंकट कृष्णपुर ने कहा कि, सेलेब्रिटीज़ को सर्च करने के दौरान हैकर्स व साइबर क्रिमिनल फ़ेक वेबसाइट के ज़रिए यूज़र्स का ध्यान खींचते की कोशिश करते हैं. इस दौरान हैकर्स उनकी डिवाइस में मालेवयर (वायरस) इंस्टॉल कर देते हैं. इससे यूज़र्स की पर्सनल डीटेल्स को ख़तरा रहता है.

freepressjournal

इस दौरान जब यूज़र्स फ़्री एंटरटेनमेंट के लिए अधिक से अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो हैकर्स व साइबर क्रिमिनल, यूज़र्स की इसी दिलचस्पी का फ़ायदा उठाते हैं. इस दौरान यूज़र्स फ़्री फ़िल्म्स, स्पोर्ट्स और वेब सीरीज़ आदि देखने के लिए अपनी पर्सनल इंफ़ॉर्मेशन तक शेयर कर देते हैं. इसलिए हम यूज़र्स को फ़्री कंटेंट से बचने की सलाह दे रहे हैं.