अक्टूबर महीने के पहले वीकेंड की तरह ही दूसरा वीकेंड भी एंटरटेनमेंट का डबल धमाका लेकर आ रहा है. 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच ‘नेटफ़्लिक्स’, ‘अमेज़न प्राइम वीडियोज़’, ‘ज़ी 5’ और ‘सोनी लिव’ पर 7 बेहतरीन फ़िल्म व वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही हैं. इस वीकेंड की शुरुआत यामी गौतम-विक्रांत मैसी स्टारर फ़िल्म ‘गिनी वेड्स सनी’ से होने जा रही है. 

scroll

तो चलिए जानते हैं इस हफ़्ते OTT प्लेटफ़ॉर्म पर क्या कुछ आ रहा है? 

1. Ginny Weds Sunny – Netflix 

यामी गौतम-विक्रांत मैसी स्टारर ये फ़िल्म 9 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. ‘छपाक’, ‘कार्गो’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ के बाद विक्रांत मैसी बार फिर से मेन लीड में दिखाई देंगे.

2. Kaali Kushi – Netflix 

शबानी आज़मी स्टारर ये हॉरर फ़िल्म 15 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म में 10 साल की एक बच्ची भूत-प्रेतों से अपने परिवार की रक्षा करती नज़र आएगी. इस फ़िल्म के अन्य कलाकार सत्यदीप मिश्रा, संजीदा शेख़ और रीवा अरोड़ा हैं.   

3. Halal Love Story – Amazon Prime Video 

मलयालम कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म ‘हलाल लव स्टोरी’ भी 15 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म में फ़िल्मकार के एक ग्रुप की कहानी दिखाई गयी है जो कई तरह की मुश्किलों से जूझकर अपनी मन पसंद फ़िल्म बनाते हैं. 

4. Putham Pudhu Kaalai – Amazon Prime Video 

तमिल फ़िल्म ‘पुथम पुधु कालई’ 16 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म में दर्शकों को तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के 5 बेहतरीन निर्देशकों की 5 शॉर्ट फ़िल्म देखने को मिलेंगी. इससे पहले हिंदी में भी इसी तरह की ऐन्थोलॉजी फ़िल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ बन चुकी है. 

5. Mahira – Amazon Prime Video 

साउथ इंडियन एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘माहिरा’ 10 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. राज बी शेट्टी और वर्जीनिया रोड्रिग्स की मुख्य भूमिका वाली इस फ़िल्म में मां-बेटी की कहानी दिखाई गई है, जो साधरण जीवन जी रही होती है, लेकिन बाद में इनमें से एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन जाती है. 

6- Poison 2 – Zee 5 

आफ़ताब शिवदासानी स्टारर ये एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ 16 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. आफ़ताब अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस वेब सीरीज़ को ‘हेट स्टोरी’ फ़ेम विशाल पंड्या ने डायरेक्ट की है. 

7- SCAM 1992-The Harshad Mehta Story – Sony Liv 

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ में दर्शकों को साल 1992 के शेयर मार्किट स्कैम की कहानी देखने को मिलेगी. स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता ने अकेले किस तरह से इस कारनामे को अंजाम दिया था. ये वेब सीरीज़ 9 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. 

एंटरटेनमेंट के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए Scoop Whoop Hindi पर क्लिक करें.