भारत के 4000 सालों के इतिहास की गाथा से भरपूर डिस्कवरी के अपकमिंग शो ‘सीक्रेट्स ऑफ़ सिनौली’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. थियेटर, सीरियल, फ़िल्म और वेब सीरीज़ के बाद अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इस शो होस्ट करते नज़र आएंगे.
बता दें कि मंगलवार से डिस्कवरी चैनल और ऐप पर प्रसारित होने जा रही डॉक्यूमेंट्री ‘सीक्रेट्स ऑफ सिनौली- डिस्कवरी ऑफ़ द सेंचुरी’ में मनोज बाजपेयी एंकरिंग करते दिखाई देंगे. इसे डायरेक्टर नीरज पांडे के बैनर तले बनाया गया है.
मनोज बाजपेयी ने ख़ुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- ‘ज्ञानियों का कहना है कि जिसे भी भविष्य को देखने की इच्छा हो, भूत (इतिहास) से सीख ले. ‘Secrets of Sinauli’ is an Eye-Opener.
ज्ञानियों का कहना है कि जिसे भी भविष्य को देखने की इच्छा हो भूत(इतिहास) से सीख ले। Secrets of Sinauli is an eye-opener . @neerajpofficial #SecretsOfSinauli #Trailer @FridayStorytel1 @ShitalBhatiaFFW @raghavjairath https://t.co/vzaqzHcrN5 pic.twitter.com/MFk89qH8Hx
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 8, 2021
मनोज बाजपेयी ने अपनी इस नई पारी को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि, एंकिरंग भी बड़ा प्यारा काम है. इस डॉक्यूमेंट्री के ज़रिये हम 4000 साल पुरानी कहानी बता रहे हैं, जब भारत सोने की चिड़िया थी. मुझे हिस्ट्री में दिलचस्पी रही है. मेरा ग्रैजुएशन भी हिस्ट्री में ही था. ये कमाल की डॉक्यूमेंट्री है, जो अंग्रेज़ों की कई थ्योरीज़ का पर्दाफाश करती है.
इस डॉक्यूमेंट्री को नीरज पांडे ने बनाया है. नीरज मुझे अपने किसी भी प्रोजेक्ट में किनारे में कहीं खड़े रहने को भी कह दें तो वो भी मैं करने को तैयार हूं, क्योंकि उनके साथ मेरा रिश्ता ही कुछ ऐसा है. मेरे करियर में एक 5 साल का फेज था, जहां मुझे काम नहीं मिल रहा था. उस दौर में नीरज से मेरी दोस्ती हुई थी.
इन दिनों हिस्टॉरिकल जॉनर की फ़िल्मों पर काफ़ी काम हो रहा है. मेरी ख़्वाहिश है कि, मौका मिलने पर मैं सम्राट अशोक का रोल प्ले करना चाहूंगा. इसके अलावा गांधीजी का किरदार भी मुझे बड़ा आकर्षित करता है. गांधीजी के बारे में जितना पढ़ा जाए, कहा जाए, सब कम है. कभी कभी लगता है कि वो योगी न होते हुए भी योगी थे. वो टिपिकल आंदोलनकारी न होते हुए भी आंदोलनकारी थे. उन्होंने देश को नई राह दी, उनका रोल भी प्ले करना चाहूंगा.
बता दें कि मनोज बाजपेयी जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘द फ़ैमिली मैन 2’ के साथ फिर से धमाल मचाने आ रहे हैं.