Secrets Revealed About Shah Rukh Khan In Netflix’s ‘The Romantics’: शाहरुख़ खान हिंदी सिनेमा में पिछले 30 सालों से काम कर रहें हैं. उनके चार्म और पर्सनालिटी को हर एक पीढ़ी याद रखेगी. लेकिन फ़िल्मों को बनाते वक़्त कैमरा के पीछे बहुत सी चीज़ें होती हैं. जिनके बारे में दर्शकों को पता नहीं होता है.
हालही में Netflix पर रिलीज़ हुई ‘The Romantics’ नामक डॉक्यूमेंट्री में एक्टर शाहरुख़ खान के बारे में बहुत से सीक्रेट्स पता चले हैं और कुछ सीक्रेट्स तो उन्होंने भी अपने बारे में शेयर किये हैं. चलिए हम आपको उन Secrets के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें- The Romantics के 6 Sweet Secrets जानने के बाद आप Netflix का ये शो देखने से खुद को रोक नहीं पाओगे
चलिए जानतें हैं ‘The Romantics’ में शाहरुख़ खान के सीक्रेट्स-
1- शाहरुख़ खान ‘एक्शन हीरो’ बनना चाहते थे
शाहरुख़ खान ने Yash Raj Films के बैनर में बहुत सी सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. लेकिन सीरीज़ में शाहरुख़ खान के बारे में एक बड़ा राज़ पता चला कि वो एक ‘एक्शन हीरो’ बनना चाहते थे. क्योंकि फ़िल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ से पहले उन्होंने फ़िल्म ‘डर’ में काम किया था. जहां उनकी परफॉरमेंस लाज़वाब थी. लेकिन निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख़ से कहा, “तुम्हारी आंखों में वो बात है, जो एक्शन फ़िल्मों में ज़ाया नहीं होनी चाहिए”.
2- शाहरुख़ खान यश चोपड़ा के सेट पर 100 दिन भी बिता सकते हैं
शाहरुख़ खान ने अपने बारे में एक सीक्रेट खुद बताया कि उन्हें यश चोपड़ा के फ़िल्म सेट काफ़ी पसंद आते थे. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अगर उन्हें ऑप्शन मिले तो वो यश चोपड़ा के सेट पर 100 दिन भी आराम से बिता सकतें हैं. क्योंकि उनके सेट पर काफ़ी लाइट माहोल होता था. जो एक्टर्स को उनके बेस्ट परफ़ॉर्म करने की प्रेरणा देता था. बता दें कि शाहरुख़ ने यश चोपड़ा की ‘डर’, ‘DDLJ’, ‘वीर ज़ारा’ और कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है.
3- शाहरुख़ खान जानतें थे कि फ़िल्म ‘जब तक है जान’ यश चोपड़ा की आखिरी फ़िल्म थी
एक्टर शाहरुख़ खान की 2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जब तक है जान’ शानदार हिट हुई थी. लेकिन वो फ़िल्म निर्देशक यश चोपड़ा की आखिरी फ़िल्म थी और ये बात शाहरुख़ खान जानतें थे. शाहरुख़ खान अक्सर यश चोपड़ा से कहते थे कि वो उनके साथ और भी फ़िल्में बनाएंगे. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया.
4- शाहरुख़ खान ने फ़िल्म ‘डर’ के सेट पर आदित्य चोपड़ा को पहचाना ही नहीं
1993 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘डर’ में शाहरुख़ खान ने राहुल मेहरा का किरदार निभाया था. फ़िल्म ‘डर’ के सेट पर जब शाहरुख़ पहले बार गए, तो उन्होंने यश के बेटे आदित्य चोपड़ा को पहचाना ही नहीं. उस फ़िल्म में आदित्य चोपड़ा असिस्टेंट निर्देशक थे. लेकिन बाद में दोनों ने खूब बातें की और शाहरुख़ खान ने कहा कि ‘वो उनके साथ ज़रूर फ़िल्म बनाएंगे’.
5- शाहरुख़ खान ने शेयर किया ‘ककक… किरन’ बोलने के पीछे का विज्ञान
शाहरुख़ खान ने अपने ही बारे में एक सीक्रेट बताया कि फ़िल्म ‘डर’ में वो बस एक बार ‘किरन’ बोलते वक़्त हकला रहे थे. उन्होंने इसके पीछे की साइंस बताई, “लोगों का दिमाग किसी आवाज़ को लेकर ग्रहणशील हो जाता है और उसको बोलते वक़्त एक करंट आता है. जिसकी वजह से वो शब्द हम बोल नहीं पाते हैं.“ तो मेकर्स ने सोचा की इसे इस्तेमाल किया जा सकता है और फिर क्या था! इस डायलॉग की तारीफ़ें तो आज भी की जाती हैं. इसलिए तो कककक… किरण बोलने से शाहरुख़ का डर वाला सीन याद आ जाता है.
शाहरुख़ खान के ये सीक्रेट्स तो काफ़ी दिलचस्प हैं ना!