भारतीय दंड संहिता की धारा 375 रेप को परिभाषित करती है. आईपीसी की इसी धारा पर आधारित एक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं बॉलिवुड डायरेक्टर अजय बहल. हाल ही में इस फ़िल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज़ किया गया है.
सेक्शन 375 के ट्रेलर के शुरुआत में एक इंस्पेक्टर रेप पीड़िता(मीरा चोपड़ा) से सवाल-जवाब करता दिखाई दे रहा है. पीड़िता के साथ हैं ऋचा चड्ढा और डिफ़ेंस संभाल रहे हैं अक्षय खन्ना. दोनों जिस तरह से अपने-अपने क्लाइंट का पक्ष रख रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ़.
अक्षय अपने क्लाइंट(राहुल भट्ट) को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाते दिखाई दे रहे हैं. यहां तक की वो सच को भी छिपाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. तो वहीं ऋचा भी उनका डटकर सामना करती दिख रही हैं. डिफ़ेंस का आरोप है कि वो पीड़िता धारा 375 का फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं.
अब कौन सच है कौन झूठ ये फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. लेकिन एक बात को कंफ़र्म है कि इस फ़िल्म में ज़बरदस्त कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलेगा. फ़िल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तब तक आप इसके ट्रेलर से ही काम चलाइए: