An Actress Who Motivated Women By Her Character: भारत का पहला ड्रामा शो ‘हम लोग’ 80s के यादगार शोज़ में से एक था. जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने काम किया था. दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए इस शो में शिक्षा और उसके तरीकों को माध्यम-वर्गीय परिवार के ज़रिये से दिखाया गया था. साथ ही इस शो में उस परिवार के रोज़मर्रा के संघर्षों का वर्णन किया गया था. लेकिन इस शो में एक कलाकार ने कई पीड़ित महिलाओं की ज़िंदगी बदल दी थी. जिसके कारण महिलाएं अपनी शादी तोड़कर उनके पास आने लगी.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं, जिसने कई महिलाओं को अपने रोल से किया प्रेरित (Guess The Name Of The Actress).

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? मिस इंडिया बनीं, शादी पर मचा था बवाल, अनिल कपूर के साथ सुपरहिट थी जोड़ी

1984-1985 तक प्रसारित हुए इस शो में अशोक कुमार, विनोद नागपाल, जयश्री अरोड़ा, अभिनव चतुर्वेदी, दिव्या सेठ जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन एक एक्ट्रेस ने इस शो में लाइमलाइट चुरा ली. सोशल वर्कर का काम करके देश की कई महिलाओं में आत्मविश्वास जगाया कि ‘अगर वो कुछ चाह लें, तो कुछ भी कर सकती हैं.”

क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना?

Seema Pahwa As Badki In 1984 Show ‘HUM LOG’

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि सीमा पाहवा (Seema Pahwa) हैं. जिन्होंने शो में बड़की का किरदार निभाया था. शो में बड़की एक बहुत ही साधारण लड़की थी. जिसके करैक्टर से प्रेरित महिलओं ने अपनी ख़राब शादियां तोड़नी शुरू कर दी. जी हां, सीमा पाहवा ने एक इंटरव्यू में ये बात बताई थी. सीमा ने बताया कि उनके किरदार को ऑडियंस ने बहुत ही ज़्यादा गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था.

सीमा पाहवा ने बताया कि “लोग अपने पतियों को छोड़ने के बाद अपने बैग लेकर मेरे घर आने लगीं. वो मुझसे पूछती थीं, अब हमें बताओ कि हमें क्या करना चाहिए? और मैं उस समय सिर्फ 22 साल की थी. मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरी लाइफ के साथ मुझे क्या करना है. तो, मैं और मेरी मां दोनों उन्हें देखकर चौंक गए.”

सीमा ने आगे बढ़कर उन पीड़ित महिलाओं की मदद करनी शुरू कर दी और क़रीबन 3 वर्षों तक सामाजिक कार्य किया. हालही में सीमा पाहवा 2023 फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई दी थी.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! 17 की उम्र में बनी दो बच्चों की मां, कहलाई टीवी की सबसे ख़तरनाक ख़लनायिका