जितना विरेंद्र सहवाग के बल्ले ने क्रिकेट में कोहराम मचाया है, उससे कहीं ज़्यादा आज-कल सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट्स ने हंगामा मचाया हुआ है. अपनी पत्नी को बर्थ-डे Wish करना हो, या फिर इशांत शर्मा की चुटकी लेना. हर बार उनके ट्वीट ने मीडिया को टॉपिक दिया है.

इन ट्वीट्स ने सहवाग के मज़ाकिया व्यवहार का पता चलता है. मैदान में उनके शांत स्वभाव से तो सब वाकिफ़ थे, लेकिन उनका ये रूप क्रिकेट को अलविदा कहने बाद सामने आया.

Piers Morgan के ट्वीट का जवाब जिस तरह से सहवाग ने दिया था, उसने हर भारतीय का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं, सहवाग अपने ट्वीट्स से कितना पैसा कमाते हैं?
Country with 1.2 billion people wildly celebrates 2 losing medals. How embarrassing is that? https://t.co/FYSBM7ErAf
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
We cherish every small happiness’,
But Eng who invented Cricket,&yet2win a WC,still continue to playWC.Embarrassing? https://t.co/0mzP4Ro8H9— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016
जी हां, उनका एक-एक ट्वीट कीमती होता है. सहवाग ने ट्विटर से होने वाली कमाई का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीते 6 महीनों में उन्होंने 30 लाख रूपये ट्विटर के ज़रिए कमाए हैं.

क्या आप कभी सोच सकते थे कि ये छोटे-छोटे जोक्स किसी को इतना अमीर बना सकते हैं? सहवाग ने इसका कारण बताया. उन्होंने बोला कि ये जोक्स अकसर उनके साथी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बोला करते थे, उन्हें भी नहीं पता था कि ट्वीटर पर यही जोक्स इस तरह से हिट हो जाएंगे. उन्होंने ये जोक्स ट्वीट किए और लोगों ने उन ट्वीट्स को शेयर किया और उसकी के साथ Sponsors के पैसे भी आए.

Paytm और रविंद्र जड़ेजा की चुटकी वाला ट्वीट तो आज भी किसी भी उदास चेहरे पर हंसी ले आता है.
Wah Jaddu Bhai ! Hamare paas toh 2000 ke chhutte nahi hai aur aap @Paytm mein 1 Lakh le gaye. Thoda hamare Paytm mein bhi transfer kijiye 📲💰 pic.twitter.com/IEKdp7cIdp
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 29, 2016
ट्वीटर के ज़रिए हुई कमाई को उन्होंने अपने ऊपर खर्च करने से साफ़ मना कर दिया. उन्होंने बताया कि ये कमाई मेरे स्कूल को और बेहतर करने के लिए होगी.

सहवाग चाहे किसी भी मैदान में हों, उनके फ़ैन्स की तादाद कभी कम नहीं होती. ख़ास कर उनके जोक्स ने तो सोशल मीडिया पर कब्ज़ा सा कर रखा है. इसी को तो कहा जाता है असल ज़िंदगी का सुल्तान.
Feature Image Source: sportzwiki