Senseless Bollywood Dialogues: बॉलीवुड सिर्फ़ तीन चीज़ों से चलता है- एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. इसमें आपको कॉमेडी, डर, तड़का, मसाला, इमोशंस मतलब हर एक चीज़ की फ़ुल डोज़ मिलेगी. भारत में लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्रेज़ी फैंस हैं. यहां तक कई बॉलीवुड फ़िल्मों के तो ऐसे डायलॉग भी हैं, जो हम रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लोगों से बोलते नज़र आते हैं. कुछ मूवीज़ के डायलॉग ने तो हमारे दिलों-दिमाग़ में इस कदर छाप छोड़ी है कि वो हमेशा हमारी जुबां पर रहते हैं. चाहे ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं’ की बात कर लो या मज़ाक में बोले गए ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले डायलॉग की, ये कितने भी पुराने हो जाएं, पर लोगों के दिलों में ये हमेशा तरोताज़ा रहेंगे.

हालांकि, हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे डायलॉग भी हैं, जिनको ऐसा लगता है दिमाग़ साइड में रखकर लिखा गया है. इनमें लॉजिक ढूंढने की तो सोचना भी मत. और तो और ये इतने फ़नी हैं कि इनको सुनकर हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगता है. ग़जब बात तो ये है कि बिना सेंस के होने के बावजूद इन डायलॉग्स की पॉपुलैरिटी आसमान छूती है. अब इसके पीछे की वजह तो समझ से परे है. क्योंकि जिन्होंने भी इसका लॉजिक समझने की कोशिश की, उनका या तो दिमाग़ झन्ना गया या कुछ वक्त के लिए उसने काम करना बंद कर दिया. आपको लॉजिक मिल जाए, तो बताना मत भूलना. 

आइए आपको उन्हीं डायलॉग के बारे में बता देते हैं, जिनका कोई सेंस (Senseless Bollywood Dialogues) हीं है. 

Senseless Bollywood Dialogues

1. कौन से नशे किए थे, ये बता दो ज़रा. 

2. इन्हें सद्बुद्धि की Urgent ज़रूरत है. 

ये भी पढ़ें: हिंदी फ़िल्मों के ये 17 डायलॉग साबित करते हैं कि बॉलीवुड महिलाओं के प्रति कितना असंवेदनशील है

3. इनकी सूंघने की शक्ति लगता है कुछ ज़्यादा ही तेज़ है.

4. इन्होंने ख़ून की Quantity नापी थी क्या? 

5. जवानी का स्कूटर कब से चलने लगा? 

6. ये जनाब साइंस में थोड़े कच्चे रह गए. 

7. ये बेवकूफ़ी भरी बातें बोलने की इनको वास्तव में हिम्मत है.  

ये भी पढ़ें: ‘बैड मैन’ से ‘मोना डार्लिंग’ तक, इन बॉलीवुड ख़लनायकों के ये 13 डायलॉग अपने दौर में थे सुपरहिट

8. इनको दिमाग़ी इलाज के लिए डॉक्टर की ज़रूरत है. 

9. कहीं आपकी बुद्धि में तो छेद नहीं हो गया है? 

10. माल फूंक कर डायलॉग लिखने का अंजाम देख लो. 

11. जनाब पहले अपनी ग्रामर को ठीक कर लीजिए. 

12. इस बात में एक इंच भर का भी लॉजिक है क्या? 

13. ये तो जादूगर निकला रे बाबा. 

14. इसे सुनकर दिमाग़ तो क्या दिल में भी दर्द होने लगा. 

ये भी पढ़ें: अपने आप को बहुत बड़ा फ़िल्मी कीड़ा समझते हो, तो ज़रा ये डायलॉग देख कर फ़िल्म का नाम बताना

15. कहना क्या चाहते हो भाई? 

इनको लिखने वालों को हमारा शाश्वत प्रणाम. (Senseless Bollywood Dialogues)