लोग अपने फ़ेवरेट स्टार्स की रेयर तस्वीरों को देखने के लिए ख़ासा एक्साइटेड रहते हैं. वो उन्हें सोशल मीडिया पर खंगाल-खंगाल कर निकालते हैं. यही वजह है कि अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल होने के चलते आपको अपने फ़ीड पर दिख जाती होंगी.

एक ऐसी ही आइकॉनिक एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे बॉलीवुड की लेजेंड में से एक कहा जाता है. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. ये एक्ट्रेस एक फ़ेमस फ़ैमिली से ताल्लुक रखती हैं, तो उनके लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान था. लेकिन जब उन्हें मौक़ा मिला, तो उन्होंने ख़ुद को साबित करने के लिए मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने करियर में एक नेशनल अवार्ड भी जीता. इतना ही नहीं, उनको भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और पद्म भूषण भी मिल चुका है. पहचाना क्या?

शबाना आज़मी
rediff

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान

एक्ट्रेस का करियर

उन्होंने साल 1973 में FTII से अपनी पढ़ाई पूरी की. श्याम बेनेगल की डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फ़िल्म ‘अंकुर’ में वो पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आई थीं. फ़िल्म इंडस्ट्री में क़दम रखते ही उन्होंने इस फ़िल्म से नेशनल अवार्ड जीतकर भौकाल मचा दिया था. उन्होंने ‘मासूम’, ‘अर्थ’ और ‘अमर अकबर एंथनी‘ जैसी फ़िल्मों के ज़रिये स्त्री मन के कई रंग दिखाए. इसके अलावा अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘पार’ और ‘गॉडमदर’ के लिए भी उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता. उनकी फ़िल्म ‘मकड़ी’ आज भी लोगों की फ़ेवरेट है. हाल ही में, वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) में भी नज़र आई थीं.

शबाना आज़मी
newsroom post

इस एक्ट्रेस ने की थी सुसाइड की कोशिश

अभी तक नहीं पहचान पाए? थोड़ा और हिंट देते हैं. इस एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफ़ी ‘कैफ़ एंड आई’ (Kaif And I) भी लिखी है. उन्होंने इस क़िताब में ज़िक्र किया है कि उन्हें ऐसा लगता था कि उनकी मां उनसे ज़्यादा उनके भाई से प्यार करती थीं और इस वजह से वो काफ़ी दुखी हो जाया करती थीं. एक बार इस वजह से उन्होंने अपने स्कूल की लैब में कॉपर सल्फ़ेट खा लिया था. भगवान की दुआ से उस दौरान उनकी दोस्त ने उनकी जान बचा ली. इसके बाद एक बार उन्होंने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर भी आत्महत्या की कोशिश की, उस दौरान भी स्कूल के वाचमैन ने उन्हें सही समय पर आकर बचा लिया था.

शबाना आज़मी
wikibio

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ़

इस एक्ट्रेस का नाम शबाना आज़मी (Shabana Azmi) है. उन्होंने अपने कुछ इंटरव्यूज़ में अपनी लव लाइफ़ और क्रश के बारे में बात की है. उनके मुताबिक, वो डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. इसके अलावा, उनका हमेशा से ही आइकॉनिक एक्टर शशि कपूर पर क्रश था. उनके पिता कैफ़ी आज़मी के पास संगीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपनी कविताएं लेकर आते थे. इस दौरान ही शबाना आज़मी को उनसे प्रेम हुआ. 9 दिसंबर 1984 को दोनों ने शादी कर ली. ये जावेद अख्तर की दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी हिंदी फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटर हनी ईरानी (Honey Irani) से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे फ़रहान अख्तर (Farhan Akhtar) और ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) हैं. मौजूदा समय में भी शबाना हिंदी फ़िल्मों में सक्रिय हैं.

शबाना आज़मी
the indian express

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार