बॉलीवुड की दिग्गज़ एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी, राखी गुलज़ार, शबाना आज़मी, ज़ीनत अमान और दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार व अमजद ख़ान एक साथ नज़र आ रहे हैं. 

instagram

शबाना आज़मी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कितनी आइकॉनिक तस्वीर है! काश मुझे पता होता कि इस तस्वीर में ये दो सोवियत कौन हैं? # हेमा मालिनी # राखी # शबाना आज़मी # ज़ीनत # अमन # संजीव कुमार फ़ोटो क्रेडिट # औसजा.  

इसके बाद Film History Pics नाम के यूज़र्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, इस तस्वीर में हेमा मालिनी, राखी, सोवियत अभिनेत्री इरीना अकुलोवा, शबाना आज़मी, ज़ीनत अमान, अमजद ख़ान, सोवियत फ़िल्म निर्माता मिखाइल एर्शोव और संजीव कुमार हैं.  

बता दें कि अमजद ख़ान, संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने 1975 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘शोले’ में साथ काम किया था. बॉलीवुड में गब्बर सिंह के नाम से मशहूर अमजद ख़ान का केवल 51 साल की उम्र में 27 जुलाई 1992 को निधन हो गया था. जबकि संजीव कुमार का निधन 6 नवंबर 1985 को हुआ था. इस तस्वीर में मौजूद चार एक्ट्रेस आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं.

indiatvnews

शबाना आज़मी ने हेमा मालिनी के साथ ‘स्वामी’, ‘राम तेरा देश’ और ‘सुराग’ जैसी फ़िल्में की हैं. इसके अलावा शबाना 1982 में आई फ़िल्म ‘शांती’ में ज़ीनत अमान के साथ दिखाई दी थीं.

pinterest

5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी शबाना आज़मी अब तक 100 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो प्रसिद्ध थिएटर कलाकार भी हैं. शबाना ने 1974 में आई फ़िल्म ‘अंकुर’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

indianexpress

इसके अलावा शबाना आज़मी ने ‘अर्थ’, ‘भावना’, ‘नीरजा’, ‘खंडार’, ‘मासूम’, ‘तहज़ीब’, ‘गॉडमदर’, ‘फायर’ और ‘सती’ जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय किया है. हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्हें ‘पद्म श्री’ और ‘राजीव गांधी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है.