Shah Rukh Khan Bad Habits: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए हैं. इतना लंबा और सफ़ल फ़िल्मी करियर होने की ख़ुशी में उन्होंने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान किंग ख़ान ने फ़ैंस के सवालों के मज़ेदार जवाब दिए. मगर जब एक फ़ैन ने शाहरुख़ ख़ान के साथ सिगरेट पीने की इच्छा ज़ाहिर की तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं.’ (Shah Rukh Khan Bad And Unhealthy Habits)

इस सवाल के जवाब में पहले तो हमने ख़ूब तालियां बजायीं, मगर फिर सोचा कि आख़िर वो कौन-कौन सी आदतें होगी, जिन्हें SRK अकेले ही करते होंगे? तो बहुत खोजबीन के हमें शाहरुख़ ख़ान की बुरी आदतों को पता चल गया है. ऐसा कीजिए, आप भी जान लीजिए.

Shah Rukh Khan Bad And Unhealthy Habits

1. 100 सिगरेट 1 दिन में पीते थे SRK

सभी जानते हैं कि शाहरुख़ ख़ान सिगरेट बहुत पीते हैं. मगर आप शायद ही जानते हों कि वो एक दिन में 100 सिगरेट तक पी जाते थे. इस बात का खुलासा ख़ुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. शाहरुख़ ने वादा भी किया था कि वो 50 की उम्र के बाद सिगरेट छोड़ देंगे, मगर वो ऐसा कर नहीं सके. हालांकि, हमें उम्मीद है कि वक़्त के साथ उन्होंने सिगरेट पीना कुछ कम ज़रूर किया होगा.

2. 30 कप ब्लैक कॉफ़ी

सिगरेट के अलावा शाहरुख़ को ब्लैक कॉफ़ी ज़्यादा पीने की बुरी आदत है. उन्होंने बताया कि था कि वो 30 कप कॉफ़ी रोज़ पी जाते हैं. साथ ही, वो पानी पीना भी भूल जाते हैं.

3. ब्रेकफ़ास्ट नहीं करते

दुनिया भले ही कहे कि सुबह का नाश्ता इंसान को ढंग से करना चाहिए, मगर शाहरुख़ ऐसा नहीं करते. वो ज़्यादातर ब्रेकफ़ास्ट नहीं कर पाते.

4. बॉथरूम में घंटों गुज़राते हैं SRK

शाहरुख़ की इस आदत से ख़ुद उनकी पत्नी गौरी ख़ान परेशान हैं. उन्होंने कहा था कि SRK घंटो बाथरूम में गुज़ारते हैं. वो वहां टीवी देखते हैं या दूसरी एंटरटेनमेंट एक्टिविटी करते हैं. गौरी ने कॉफ़ी विद करण में कहा था कि शाहरुख़ की इस आदत को वो बदलना चाहती हैं.

5. पूरी नींद नहीं लेते शाहरुख़

सबसे पहले तो बुरी आदत शाहरुख़ की ये है कि वो पूरी रात जागते रहते हैं. और जब सोते भी हैं तो महज़ कुछ घंटों के लिए.

6. गेमिंग की है बुरी लत

किंग ख़ान को गेमिंग का भी बहुत शौक़ है. उनके लग्ज़ीरियस घर मन्नत का एक पूरा फ़्लोर गेमिंग को डेडिकेटेड है. यहां शाहरुख़ घंटों गेम खेलते हैं. कथित तौर पर वो हर रोज़ गेम खेलते ही हैं.

आपको क्या लगता है SRK को अपनी कौन सी बुरी आदत में सबसे पहले सुधार करना चाहिए?

ये भी पढ़ें: राजपाल यादव की ज़िंदगी की वो तीन घटनाएं, जब उन्होंने मौत को बेहद नज़दीक से देखा