Shah Rukh Khan Beautiful Lessons On Love, Life And Loss: माता-पिता के रिश्ते से बड़ा दुनिया में और कोई रिश्ता नहीं होता है. उनके रहने से एक सुकून और दुनिया से लड़ जाने की ताक़त मिलती है. जिनके न होने से इंसान कहीं न कहीं कमज़ोर हो ही जाता है. जैसे हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने अपने माता के निधन का दुख ज़ाहिर किया.

लेकिन उन्होंने अपनी प्रेरणा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान को बनाई और उनके कुछ बहुत ही प्यारे इंटरव्यू शेयर किए. जिसमें शाहरुख़ ज़िन्दगी, प्यार और क्षति पर बेहद ही ख़ूबसूरत तरीके से सीख देते नज़र आ रहे हैं. जिसे देखकर आप भी समझ जाएंगे कि शाहरुख़ खान को ‘किंग खान’ क्यों कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- करोड़ों रुपये की शाहरुख़ की वैनिटी वैन में क्या है ख़ास, चलिए इन 9 तस्वीरों में देख लेते हैं

चलिए नज़र डालते हैं Shah Rukh Khan कुछ प्यारे इंटरव्यूज़ पर-

एक इंटरव्यू में शाहरुख खान बताते नज़र आए कि उनकी माता ICU में थी और वो उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे. जैसे उन्होंने कहा कि “मैं उनको दुख पहुंचता रहा” और कहा “अगर मैं इन्हें Satisfy नहीं होने दूंगा, तो शायद ये जाएंगी नहीं

शाहरुख़ खान अपनी सादगी के लिए पूरे जगत में पॉपुलर हैं. जिनके दिए हर इंटरव्यू में आपको उनकी ज़िंदगी से जुड़ा संघर्ष दिखाई देता है. हमसे अक्सर जब कोई चीज़ छिन जाती है, तो हमें वापस किसी भी चीज़ या इंसान से Attach होने में डर सा लगता है. ऐसा ही कुछ शाहरुख़ के साथ हुआ. जहां वो बताते हैं कि उनका कोई दोस्त नहीं है. क्योंकि उन्हें डर लगता है कि उनके माता-पिता की तरह वो भी उन्हें छोड़ कर चले जाएंगे. देखिये वीडियो-

शाहरुख खान जब भी इंटरव्यू देने जाते हैं, तो वो अपने माता-पिता का ज़िक्र ज़रूर करते हैं. उनसे जुड़ा क़िस्सा या आज उनकी इस क़ामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को ज़रूर देते हैं. इस वीडियो में भी शाहरुख़ खान ने बहुत ही प्यारी बात कही है. देखिये वीडियो-

इस ट्विटर थ्रेड को लोगों ने खूब प्यार दिया और शाहरुख़ खान की सादगी की सराहना की.