बॉलीवुड में और कोई अच्छाई हो न हो, एक चीज़ है जो पूरा देश फ़िल्म इंडस्ट्री से सीख सकता है. वो है धार्मिक सौहार्द. बॉलीवुड में हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई, सब मिल कर काम करते हैं और यहां एक कलाकार अपने काम से जाना जाता है, उसके धर्म से नहीं.
I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of ” natkhat nandlala” pic.twitter.com/pJ9V1MHffX
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 13, 2017
इसी धार्मिक एकता का सबूत देते हुए बीते दिनों नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो नंदलाला बना था. उनके बेटे को स्कूल के एक समारोह में कृष्ण बनने का मौका मिला था, जिससे नवाज़ काफ़ी खुश नज़र आ रहे थे. आज हम आपको दिखा रहे हैं कि शाहरुख ने कैसे जन्माष्टमी मनाई.
सब जानते हैं कि शाहरुख़ के घर में ईद से लेकर गणेश चतुर्थी तक बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है. शाहरुख़ जन्माष्टमी पर अपने घर मन्नत में दही हांडी फोड़ते नज़र आये.
यदि देश में भी बॉलीवुड जैसी एकता हो जाये, तो शायद कभी धर्म के नाम पर किसी की जान नहीं ली जाएगी.