बॉलीवुड में आज एक से बढ़कर एक कलाकार हैं. दुनियाभर में इनकी तगड़ी फ़ैन फॉलोइंग है. लेकिन इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए इन कलाकारों ने कड़ी मेहनत की है. बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हुए हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बिना गॉडफ़ादर के बॉलीवुड में अपनी ऐसी पहचान बनाई जिसके लिए हर कोई तरसता है. आज हम यहां इस सुपरस्टार की बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों उनके बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पैदा होने के बाद पिता ने अपनाने से किया था इंकार, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार
सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस बॉलीवुड सुपरस्टार की तस्वीर वायरल हो रही है, वो आज दुनिया के अमीर एक्टर्स में से एक है. वायरल तस्वीर में दिख रहे इस मासूम बच्चे को बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपने परिवार का पेट पालने के लिए ढाबा तक चलाना पड़ा था.
आज हम आपको जिस बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) के बारे में बताने जा रहे हैं, वो आज भारत के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं. 80 के दशक टेलीविज़न से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाला ये एक्टर आज दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार है. 90 दशक में इस अभिनेता ने अपनी सुपरहिट फ़िल्मों से उस दौर के अभिनेताओं को कड़ी चुनौती दे डाली थी.
चलिए अब आपको ज़्यादा सस्पेंस में न रखते हुए इस बच्चे की पहचान बता ही देते हैं. तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) हैं. क़रीब 56 साल पुरानी इस तस्वीर को देख किंग ख़ान को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में हुआ था. पिता की मौत के बाद परिवार का पेट पालने के लिए उन्हें दिल्ली में ढाबा तक चलाना पड़ा था. शाहरुख़ को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. इसलिए वो अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए 90 के दशक में मुंबई रवाना हो गए. साल 1992 में रिलीज़ हुई ‘दीवाना’ उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी. हालांकि, शाहरुख़ को ऑफ़र होने वाली पहली फ़िल्म ‘दिल आशना है’ थी.
शाहरुख़ ख़ान की ‘दीवाना’, ‘बाज़ीगर’, ‘डर’, ‘करन अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘यस बॉस’, ‘प्रदेस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’, ‘देवदास’, ‘चलते चलते’, ‘कल हो न हो’, ‘मैं हूं ना’, ‘वीर ज़ारा’, ‘डॉन’, ‘चक दे इंडिया’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘मेरा नाम ख़ान है’, ‘रावन’, ‘डॉन 2’, ‘जब तक है जान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’,’डियर ज़िंदगी’ और ‘पठान’ हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में हैं.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने दी थी इडली बेचने की सलाह, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार