Shah Rukh Khan Coffee Mug: बॉलीवुड में ‘किंग ख़ान’ के नाम से मशहूर शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म जवान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. इस फ़िल्म को लेकर फ़ैंस बेहद उत्साहित हैं. फ़िल्म 7 सितंबर, 2023 को रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन इससे पहले ‘किंग ख़ान’ अपने एक एक्सपेंसिव ‘कॉफ़ी मग’ को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैं. इस ‘कॉफ़ी मग’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़िए: आम ज़िंदगी में इस्तेमाल होने वाले इन 6 Items को जब गौरी ख़ान ने डिज़ाइन किया तो क़ीमत ने होश उड़ा दिए

twitter

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख़ ख़ान हाथ में एक ‘कॉफ़ी मग’ लिए नज़र आ रहे हैं. इसके बाद इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर ज़बरदस्त तरीक़े से वायरल होने लगीं. इसीलिए आज हम आपको इस मग की क़ीमत और ख़ासियत बता रहे हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि आप इसे कहां से और कैसे आर्डर कर सकते हैं.

क़ीमत जान रह जाएंगे हैरान

शाहरुख़ ख़ान का ये स्पेशल ‘कॉफ़ी मग’ काफ़ी एक्सपेंसिव है. इसकी क़ीमत में हमारे महीने भर का गुज़रा चल जाएगा. इतने पैसों में तो कोई कंपनी 1 मिड लेवल एम्प्लॉयी को महीने भर की सैलरी दे सकती है. इस मग का नाम Ember Temperature Control Travel Mug 2 है. इसकी क़ीमत 35,000 रुपये के क़रीब है. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से आर्डर कर सकते हैं.

techcrunch

क्या ख़ासियत है इस Coffee Mug की

ये Coffee Mug एक बार चार्ज होने पर 3 घंटे आराम से चल सकता है और इसे आप फ़ोन की मदद से भी ऑपरेट कर सकते हैं. इस मग में टच कंट्रोल भी मिलता है. इसके Logo पर क्लिक करते ही आपको मग से जुड़ी दूसरी जानकारियां जैसे टेम्परेचर, बैटरी परसेंटेज आदि दिखने लगती है. ये मग अपने आप ऑन और स्लीप मोड में भी चला जाता है. इसे चार्ज करने के लिए मग के साथ एक कोस्टर भी मिलता है. इसका इंटीरियर स्टील का बना हुआ है जो पानी या दूसरे लिक्विड को गर्म बनाए रखता है.

ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले जब शाहरुख़ ख़ान ने ‘मन्नत’ ख़रीदा था, तब इसकी क़ीमत कितनी थी