बॉलीवुड को लेकर भारत में ऐसी दीवानगी है कि जिस चीज़ को स्टार्स छू देते हैं, वो सोना हो जाती है. कुछ ऐसा ही इस बार भी होने जा रहा है. शाहरुख़ खान द्वारा बनाया गया एक चित्र नीलाम किया जाने वाला है और लोग इसके लिए बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने को तैयार हैं.

ये चित्र शाहरुख़ ने अपनी 1997 की पेरिस ट्रिप के दौरान बनाया था. इस स्केच में शाहरुख़ ने पेरिस की झलक के साथ इंडिया की बॉलीवुड इंडस्ट्री की झलक भी दिखाई है. इसे ‘ओशियां ग्रेटेस्ट इंडियन शो ऑन अर्थ 2’ में नीलाम किया जायेगा, जो कि 22 जून को बांद्रा के फ़ाइव स्टार में होगा. इस स्केच की कीमत लगभग 1.2-1.80 लाख रुपये तक लगाई जा सकती है.

इसके साथ ही अन्य बॉलीवुड स्टार्स द्वारा बनाई गयी आर्ट, फ़िल्मों के बैनर, पोस्टर और विंटेज तस्वीरें भी नीलाम की जायेंगी.

सत्यजीत रे, मणि कौल, दीप्ति नवल और शैफाली शाह द्वारा बनायी गयी कलाकृतियां भी यहां होंगी. Osian के फ़ाउंडर Neville Tuli ने कहा, “शाहरुख़ द्वारा बनाया गया ये स्केच उस समय का है, जब वो सफ़लता की सीढियां चढ़ रहे थे. ये पहली बार है, जब सिनेमा जगत की हस्तियां अपने क्रिएटिव अंदाज़ को लोगों के सामने पेश करेंगी.”