Shah Rukh Khan Injuries For Films: शाहरुख़ खान एक प्रोजेक्ट के दौरान घायल हो गए हैं. हालही में, वो एक प्रोजेक्ट पर यूनाइटेड स्टेट्स में शूट कर रहे थे और उनका एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नाक पर चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनकी सर्जरी की गई. इस बात से उनके फ़ैंस भी काफ़ी परेशान हो गए थे. लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक, अब वो ठीक हैं. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब उन्हें शूटिंग के दौरान चोट लगी है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन-कौनसी फ़िल्मों के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था. (Shah Rukh Khan Met With Accidents During Shoots).
ये भी पढ़ें: शूटिंग के वक़्त मौत के मुंह से बच आए थे ये 8 एक्टर्स, हादसे को यादकर आज भी सहम जाते होंगे
आइए बताते हैं कि शाहरुख़ खान के साथ शूटिंग के दौरान कब-कब हादसा हुआ था (Shah Rukh Khan Injuries For Films)-
1- Film Darr: शाहरुख़ खान को पहली बड़ी चोट यश चोपड़ा की फ़िल्म ‘डर’ के सेट पर लगी थी. एक सीन में शाहरुख़ को अनुपम ख़ेर पर कूदना था, जो सोफे पर बैठे थे. लेकिन जब शाहरुख अनुपम पर कूदे, तो अनुपम ने गलती से अपना बायां पैर उठा लिया. उस समय शाहरुख़ बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिससे उनकी तीन पसलियां और बायां टखना टूट गया था.
2- फ़िल्म ‘कोयला‘ में शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित का एक पॉपुलर गाना था. जिसमें शाहरुख़ अपने पैर पर दुपट्टा बांध कर परफ़ॉर्म कर रहे थे. लेकिन वो दुपट्टा किसी स्टाइल के लिए नहीं था. दरअसल, फ़िल्म की शूटिंग के वक़्त उनके घुटने में चोट लग गई थी. ज़्यादा दर्द न हो इसीलिए उन्होंने उस समय घुटने पर दुपट्टा बांधा था.
3- फ़िल्म ‘शक्ति’ का आइटम गाना ‘इश्क़ कमीना’ आपको याद है? इस फ़िल्म के निर्देशक बोनी कपूर थे. उस आइटम सॉन्ग को शूट करते वक़्त शाहरुख़ खान के पीठ में चोट लगी थी. जिसके बाद UK में उनका ऑपरेशन भी हुआ था.
4- फ़िल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान पहली बार शाहरुख के बाएं कंधे में चोट लग गई थी. जिसके बाद 2010 में फ़िल्म ‘माय नेम इज़ खान’ की शूटिंग के दौरान उनके उसी कंधे में एक बार फ़िर से चोट लग गई थी. हालांकि, उन्होंने चोट का तुरंत इलाज नहीं कराया और शूटिंग ख़त्म होने का इंतजार किया.
5- शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘कोयला’ के दौरान घुटने में लगी चोट फ़िल्म ‘रा.वन’ के दौरान और ख़राब हो गई थी. जिसकी वजह से शाहरुख़ खान को एक छोटी सी सर्जरी करानी पड़ी थी.
6- फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ 2013 की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. उस दौरान उन्हें भयानक चोट लगी थी. इस हादसे के बाद शाहरुख के कंधे की सर्जरी हुई. उनका इलाज लंदन में हुआ था.
इन सब हादसे के बाद भी शाहरुख़ खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्म्स दी थी. हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.