Shah Rukh Khan Manager Pooja Dadlani Net Worth: शाहरुख़ ख़ान ने पठान के साथ एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ही बॉलीवुड के बादशाह हैं. किंग ख़ान पर्दे पर छाए हुए हैं. इस वक़्त शाहरुख़ से जुड़ी हर ख़बर सुर्खियां बटोर रही है. फिर चाहें वो उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की इनकम (Pooja Dadlani Salary) ही क्यों न हो. जी हां, जब से SRK की मैनेजर ने अपने घर की फ़ोटोज़ (SRK Manager House) डाली हैं, तब से इंटरनेट पर वो चर्चा का विषय बन गई हैं.
पूजा (Pooja Dadlani) ने हाल ही में अपने नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसका इंटीरियर काफ़ी अलग था. घर की ख़ास बात ये थी की शाहरुख़ की पत्नी गौरी ख़ान ने इसे डिज़ाइन किया था. इसकी जानकारी ख़ुद पूजा ने सोशल मीडिया पर दी थी. पूजा ने इस घर में हाल ही में प्रवेश किया है.
तस्वीरें देखने के बाद हर कोई इस सोच में पड़ गया कि भइया जब शाहरुख़ की मैनेजर का घर इतना शानदार है तो फिर कमाई कितनी ज़बरदस्त होगी. लोगों का सोचना सही भी है. क्योंकि, वाक़ई पूजा ददलानी छप्पर फाड़ कमाई करती हैं.
Shah Rukh Khan Manager Pooja Dadlani Net Worth
अब क्योंकि शाहरुख़ की ही नेटवर्थ 6 हज़ार करोड़ से ज़्यादा है तो उसका एक छोटा सा हिस्सा भी किसी को मिल रहा हो तो चांदी होगी ही. पूजा के साथ भी ऐसा ही है. बता दें, अक्सर मैनेजर बॉलीवुड स्टार्स की कमाई से कुछ परसेंटेज लेते हैं. इंडस्ट्री के टॉप मैनेजर 6 से 8 लाख रुपये महीने कमा लेते हैं.
हालांकि, पूजा ददलानी इन सबसे ऊपर है. वजह है कि शाहरुख़ खान और गौरी, पूजा को अपनी फ़ैमिली की सदस्य की तरह ही ट्रीट करते हैं. रिपोर्ट्स की मुताबिक, पूजा ददलानी बीते 11 साल से शाहरुख़ का प्रोफेशनल काम देख रही हैं. फ़िल्मों के साथ-साथ वे उनके अन्य बिज़नेस जैसे कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को भी मैनेज करती हैं.
एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख़ खान का काम मैनेज करने के लिए उन्हें सालाना लगभग 7 से 9 करोड़ रुपये मिलते हैं. पूजा ददलानी के पास लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है. इसमें उनके आलिशान घर से लेकर लग्जरी मर्सिडीज़ कार तक शामिल है.
ये भी पढ़ें: ये 10 एक्टर कई फ़िल्मों में किए हैं Same 2 Same रोल, अब और ऐसे किरदार में इनको झेल नहीं सकते