दिलीप साहब और शाहरुख ख़ान वो भी एक फ़्रेम में? बॉलीवुड के दीवानों को ये सौगात दी ख़ुद दिलीप साहब ने.

दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर डाली गई, जिसमें ये दोनों कलाकार साथ दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख़ खान 95 वर्षीय दिलीप कुमार से मिलने गये थे. दिलीप काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और ख़ान उनके स्वास्थ्य का जायज़ा लेने गये थे.

इस तस्वीर पर अलग-अलग यूज़र्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें दीं-

Ishq Urdu ने ये लिखा-

एक यूज़र जिसका ट्विटर पर नाम FAN है, उसने दिलीप साहब और SRK की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की-

एक अन्य यूज़र ने लिखा कि इन दोनों कलाकारों का प्यार एक मिसाल है.

सभी यूज़र्स दिलीप साहब का स्वास्थ्य ठीक होने की कामना कर रहे थे और किंग ख़ान के इस Gesture की सराहना कर रहे थे.

दिलीप साहब के कई यादगार किरदार आज भी हमारे ज़हन में हैं और किंग खान तो बॉलीवुड के बादशाह हैं ही.