Differences between Hajj and Umrah: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) UAE में फ़िल्म ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म करने के बाद उमराह के लिये सऊदी अरब के मक्का पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और वीडियो भी काफ़ी वायरल हो गया है. इनमें वो सफ़ेद कपड़ों में नज़र आ रहे हैं. (Shah Rukh Khan Performs Umrah)

Shah Rukh Khan

हालांकि, बहुत से लोगों को नहीं पता है कि उमराह असल में क्या होता है और ये हज यात्रा से किस तरह अलग होता है.

क्या होता है उमराह?

मक्का में हरम शरीफ़ की यात्रा को उमराह कहा जाता है. अरबी भाषा में उमराह का मतलब होता है ‘आबादी वाली जगह का दर्शन’. ये एक धार्मिक यात्रा है. उमराह मुसलमामनों को ईमान ताज़ा करने और ख़ुदा से गुनाहों की माफ़ी मांगने का मौक़ा होता है. मान्यता है कि उमराह करने वाला गुनाहों से पाक हो जाता है. हज और उमराह करने वाले तीर्थयात्रियों को काबा के चारों ओर चक्कर लगाना होता है. काबा के महत्व का अंदाज़ा इसी लगाया जा सकता है कि दुनिया के मुसलमान इसकी दिशा में पांच वक्त की नमाज़ पढ़ते हैं. जो मुसलमान तवाफ़ और सई की प्रक्रिया पूरी कर लेता है, उसका उमराह मुकम्मल माना जाता है.

ctfassets

हज से कितना अलग है उमराह?

उमराह हज से अलग है. उमराह इस्लाम में सुन्न्त है, जबकि हज हर मुसलमान पर फ़र्ज़ है. अगर किसी मुसलमान पर किसी तरह का उधार या ज़रूरी ज़िम्मेदारियां अदा करना बाकी नहीं है तो उसके लिए एक बार हज करना ज़रूरी होता है. लेकिन उमराह पर जाना उसकी अपनी इच्छा और हैसियत पर निर्भर करता है.

वहीं, हज सिर्फ कुछ ख़ास दिनों के अंदर ही करना होता है लेकिन उमराह के लिए साल के किसी भी महीने में जाया जा सकता है. उमराह कुछ घंटों के अंदर किया जानेवाला आध्यात्मिक अमल है. जबकि, हज कई दिनों तक चलनेवाली लंबी प्रक्रिया का नाम है.

ये भी पढ़ें: अगर अजय देवगन ने ये 5 फ़िल्में न ठुकराई होती तो आज रणवीर-सलमान-शाहरुख़ को शायद ही कोई जानता