Shahrukh Khan And Gauri Khan: ‘किंग ख़ान’, ‘रोमांस किंग ऑफ़ बॉलीवुड’ और ‘बादशाह’ सिर्फ़ रील लाइफ़ ही नहीं रियल लाइफ़ के भी किंग हैं. शाहरुख़ और गौरी की लव स्टोरी हो या एक-दूसरे को सपोर्ट दोनों के ही लोग कायल हैं. कई दशकों से साथ शाहरुख़ और गौरी फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध और अपनी फ़ैमिली दोनों को अलग-अलग रखते हैं. दोनों की कैमिस्ट्री की बात ही कुछ और है.

https://www.instagram.com/p/CQdMjxCNORe/

यही कैमिस्ट्री गौरी ख़ान की ‘My Life My Design’ बुक लॉन्च इवेंट पर भी दिखी, जहां शाहरुख़ और गौरी दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफ़़िट्स पहने थे. किंग ख़ान ब्लैक सूट में थे तो गौरी ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी.

https://www.instagram.com/p/CsRLOT5KRzt/

ये भी पढ़ें: गौरी ख़ान 15 हज़ार रुपये में बेच रहीं डस्टबिन, लैंप की क़ीमत जानकर आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा

गौरी ख़ान (Gauri Khan) एक फ़ेमस इंटीरियर डिज़ाइनर हैं उनकी इंटीरियर डिज़ाइनिंग की अपनी एक कंपनी है. गौरी ने अपनी बुक में एक इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर अपनी जर्नी को दिखाया है.

https://www.instagram.com/p/CqIKhGgIL0J/

इस मौक़े पर शाहरुख़ ख़ान ने अपनी पत्नी की ख़ूब तारीफ़ की और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने क़िस्से भी शेयर किए.

शाहरुख ख़ान और गौरी ख़ान (Shahrukh Khan And Gauri Khan) ने मुंबई के ताज होटल में बुक लॉन्च के मौक़े पर बताया कि,

एक वक़्त था, जब हमने इस घर को ख़रीदा था तो ये काफ़ी बुरी हालत में था. इसमें काफ़ी पैसे लगने थे जो उस वक़्त हमारे पास नहीं थे. फिर हमने एक डिज़ाइनर से मीटिंग की जिसने इतना ज़्यादा खर्चा बताया जो हमारी सैलेरी से कहीं ज़्यादा था. तब मैंने गौरी की हेल्प ली.

https://www.instagram.com/p/CsRMRarKTg3/

मैंने गौरी से कहा कि,

तुम्हारे अंदर एक आर्टिस्टिक सोच है क्यों न उसे तुम अपने घर में यूज़ करो. तुम क्यों नहीं डिज़ाइनर बन जातीं? इस तरह मन्नत को सजाने का काम शुरू हुआ. एक बार हमारे पास बहुत कम पैसे थे, तो हमने लेदर के फर वाले सोफ़े ख़रीदे. फिर हम जितने भी पैसे कमाते सब मन्नत में लगाते थे. हम दोनों ने मिलकर तीनों बच्चों की परवरिश की. वे एक अच्छी वाइफ़ और अच्छी मां हैं.

किंग ख़ान ने आगे कहा,

जब हमने घर ख़रीदा तो हमें बहुत पसंद आया, लेकिन ये हमारी पहुंच के बाहर था. इस बंगले से पहले हम ताज लैंड्स एंड पर एक घर में रहते थे. वो मेरे डायरेक्टर का घर था उन्होंने हमें घर रहने के लिए दिया और कहा कि जब तक हम फ़िल्म बना रहे हैं तुम इसमें रह सकते हो. हमारे पास ज़्यादा पैसे नहीं थे और जब पैसे आए तो हमने ये बंगला ख़रीद लिया.

https://www.instagram.com/p/CsRJQTwKbwS/

बुक के बारे में बात करते हुए शाहरुख़ ने कहा,

हो सकता है आपको मेरी बात अजीब लगे क्योंकि वो मेरी पत्नी हैं और हमने 30 साल से ज़्यादा का समय बिताया है तो कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर को For Granted लेते हैं उसकी तारीफ़ नहीं करते हैं. इसलिए मैं एक व्यक्ति के तौर पर बात करूंगा. गौरी मैं एक-दूसरे को तब से जानते हैं जब वो 14 साल की थीं, मैं 18 साल का. मैं लंबे समय से वही कर रहा हूं जो मैं करता आया हूं, लेकिन गौरी ने ख़ुद को हर तरह से बदलकर अपनी भूमिका बेहतरीन तरीक़े से निभाई है.

https://www.instagram.com/p/CsRJy_4KgZR/

ये भी पढ़ें: ‘अभिनव’ बनकर गौरी के पेरेंट्स से मिले थे शाहरुख़ खान, गौरी खान ने किया इस झूठ का ख़ुलासा

उन्होंने आगे कहा,

ये किताब उन सभी लोगों के लिए है जो लाइफ़ में कुछ आर्टिस्टिक करना चाहते हैं, लेकिन वो अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. ये बुक बताती है कि आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं. 40 साल की उम्र में गौरी ने इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर काम करना शुरू किया. गौरी ने 10 बाई 20 फ़ीट की छोटी सी दुकान से अपनी शुरुआत की. उन्होंने ये सब अपने आप किया और ये सब अपने आप करना जारी रखा है.

https://www.instagram.com/p/CsRK5caKKyZ/

आगे कहा,

गौरी हमारे पूरे घर में सबसे व्यस्त हैं और जब मैं उससे पूछता हूं कि वो इतना काम क्यों करती है, तो वो कहती हैं कि इससे उन्हें संतुष्टि और ख़ुशी मिलती है. इतने बिज़ी शेड्यूल के बावजूद हम सब साथ डिनर करते हैं और उन डिनर पर हम चर्चा करते हैं कि काम पर आपका दिन कैसा रहा. डिनर के अंत में हम बताते हैं कि हमारा दिन अच्छा था क्योंकि वो मानती है कि एक संतोषजनक दिन एक ख़ुशी का दिन होता है. इसलिए परिवार को सफलता का यह मंत्र देने के लिए गौरी आपका धन्यवाद.

शाहरुख़ ख़ान ने गौरी के डेडिकेशन के बारे में बात करते हुए कहा,

गौरी ने हमें किसी भी काम को एक दिन में पूरा करने के लिए प्रभावित किया है. मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनकी बुक लॉन्च करके बहुत ख़ुशी महसूस कर रहा हूं.

आपको बता दें, शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘पठान’ ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं, जो साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है. इस साल उनकी दो और फ़िल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज़ होंगी. इसके अलावा, सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ की फ़िल्म ‘टाइगर 3’ में शाहरुख़ ख़ान कैमियो करते दिखेंगे.