बॉलीवुड फ़िल्मों की कमाई जैसे-जैसे बढ़ी, स्टार्स की फ़ीस भी उतनी ही बढ़ती गई. अगर आज फ़िल्में अरबों रुपये कमा रही हैं, तो एक्टर्स भी करोड़ों रुपये में फ़ीस चार्ज कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड के फ़ेमस एक्टर्स अपनी आने वाली फ़िल्मों के लिए कितना पैसा ले रहे हैं. (How Much Bollywood Celebs Are Charging For Their Upcoming Movies)
जानिए अपनी अपकमिंग फ़िल्मों के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे ये फ़ेमस बॉलीवुड सेलेब्स- (How Much Bollywood Celebs Are Charging For Their Upcoming Movies)
1. शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख खान की अपकमिंग फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. चार सालों बाद फ़ैंस शाहरुख़ को बड़े पर्दे पर देखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख अपनी इस फ़िल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जो अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें: 4 साल में कोई भी फ़िल्म रिलीज़ न करने वाले शाहरुख़ लेकर आ रहे हैं 7 फ़िल्मों की सौगात
2. रणबीर कपूर
रणबीर कपूर दो वजहों से काफ़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहली आलिया भट्ट से शादी और दूसरी उनके साथ अपनी अगली फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 300 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फ़िल्म के लिए रणबीर 25-30 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
3. कंगना रनौत
हाल ही में कंगना रनौत रियलिटी शो Lock Upp को होस्ट करती नज़र आई थीं. वो अब बड़े पर्दे पर ‘धाकड़’ (Dhaakad) फ़िल्म में नज़र आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फ़िल्म के लिए 26 करोड़ चार्ज किए हैं.
4. आलिया भट्ट
गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट की एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया. वो अब अगली फ़िल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) में नज़र आएंगी, जिसके लिए वो 15 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं.
5. रणवीर सिंह
रणवीर सिंह को आखिरी बार स्पोर्ट्स बायोपिक ’83’ में देखा गया था. उनकी दो और फिल्में हैं जो 2022 में रिलीज होंगी, ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) और ‘सर्कस’ (Cirkus). रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने जयेशभाई जोरदार के लिए 30 करोड़ रुपये और सर्कस के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जहां उन्हें डबल रोल में देखा जाएगा.
6. करीना कपूर
करीना कपूर आखिरी बार दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नज़र आई थीं. अब, वो ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में दिखाई देंगी, जो आमिर खान के साथ उनकी तीसरी फ़िल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना इस फ़िल्म के लिए 8 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं. (How Much Bollywood Celebs Are Charging For Their Upcoming Movies)
7. शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ (Jersey) पिछले महीने रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग काफ़ी सराहना मिली. कबीर सिंह में अपनी ज़बरदस्त परफ़ॉर्मेंस के बाद शाहिद कपूर ने अपनी फ़ीस बढ़ाकर 31 करोड़ रुपये कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उनकी फ़ीस और ज़्यादा बढ़ गई है और अली अब्बास जफ़र की फ़िल्म के लिए वो 25 फ़ीसदी ज्यादा यानि क़रीब 38 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.
कभी-कभी लगता है कि इन स्टार्स को उनके काम की तुलना में कुछ ज़्यादा ही मेहनताना मिलता है. आपको क्या लगता है?