फ़ेसबुक, ट्विटर से ले कर तमाम तरह के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर आज हर तरफ़ बस बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान की चर्चा हो रही है. हो भी क्यों न! आखिरकार आज बॉलीवुड के किंग खान 52 वर्ष के जो हो गए हैं. किंग खान के जन्मदिन के मौके पर हम उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ ख़ास तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे बॉलीवुड का किंग, तो बस एक है और वो है किंग खान.
ये फ़ैमिली पूरी फ़िल्मी है.
ये इश्क़ नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये.
भाई आज तेरी फ़ोटो मैं लूंगा.
हम भी हैं जोश में.
बर्थडे तुम्हारा है, तो क्या? फ़ोटो तो मेरी भी ली जाएगी.
पार्टी यूं ही चालेगी.
ADVERTISEMENT
Meet the bowling champions #AboutLastNight #Alibaug @iamsrk @aliaa08 @deepikapadukone pic.twitter.com/pg47adom6I
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) November 2, 2017
चचा हमारे साथ भी लो न! सेल्फ़ी.
इंडस्ट्री की दो ख़ूबसूरत बच्चियां एक साथ.
ये लड़का भी न! जहां जाता है लड़कियों की लाइन लग जाती है.
ओ तो तुम भी हो.
फ़िल्म नहीं बना रहे, तो क्या हुआ? पार्टी तो एन्जॉय कर ही सकते हैं.
लगता है सारा बॉलीवुड ही यहां मौजूद है!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़