बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh khan) फ़िल्मों में अपने रोमांस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि किंग ख़ान सोशल मीडिया के भी असली किंग हैं. वो Twitter पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. यहां उनकी फ़ैन फॉलोइंग भी ज़बरदस्त है. अपने फ़ैंस का ख़्याल रखते हुए शाहरुख वक़्त-वक़्त पर #AskSRK सेशन करते रहते हैं. इस दौरान फ़ैंस उनसे सवाल करते हैं और किंग ख़ान अपने मस्ती भरे जवाबों से फ़ैंस का दिल जीत लेते हैं.

ये भी पढ़ें- घर में नन्हे मेहमान से ‘जोश’ फ़िल्म का ये राज़ बताने तक, शाहरुख ने #AskSRK में दिए मज़ेदार जवाब

addatoday

शाहरुख़ ख़ान ने इस बार काफ़ी लंबे वक़्त बाद #AskSRK सेशन किया. इस दौरान फ़ैंस ने उनसे 15 मिनट तक कई मज़ेदार सवाल पूछे. ऐसे में उन्होंने भी अपने कई फ़ैंस के सवालों के जवाब दिए. वो सवाल क्या और और किंग ख़ान ने क्या जवाब दिए, चलिए वो भी जान लेते हैं-

1- 2020 आपकी ज़िंदगी में क्या बदलाव लाया?

2- 15 मिनट पहले ही दिल टूटा है उस दर्द से कैसे बाहर निकलूं?

3- आप भी बेरोज़गार हो गए क्या सर… हमारी तरह?

4- सर प्लीज़ लॉकडाउन या खाली समय में मुझे व्यस्त रखने के लिए कुछ किताबें सुझाएं

5- सर इन दिनों ‘Red Chillies Entertainment’ के किचन में क्या पक रहा है?

6- सर क्या आप राजकुमार हिरानी की कोई फ़िल्म कर रहे हैं क्या?

7- साउथ स्टार थलपति विजय के बारे में One Word

8- सर आपको क्या लगता है कि आप अभी जीवन के किस चरण में हैं?

9- निकट भविष्य के लिए कोई Announcement? 

10- सर अब तो फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो रही हैं, डांस नंबर के बारे में क्या ख़याल है?

11- आपकी वर्तमान मनोस्थिति क्या है?

12- नकारात्मकता से भरे आज के दौर में सकारात्मक कैसे रहें? 

तो कैसे लगे आपको किंग ख़ान के ये जवाब?