बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh khan) फ़िल्मों में अपने रोमांस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि किंग ख़ान सोशल मीडिया के भी असली किंग हैं. वो Twitter पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. यहां उनकी फ़ैन फॉलोइंग भी ज़बरदस्त है. अपने फ़ैंस का ख़्याल रखते हुए शाहरुख वक़्त-वक़्त पर #AskSRK सेशन करते रहते हैं. इस दौरान फ़ैंस उनसे सवाल करते हैं और किंग ख़ान अपने मस्ती भरे जवाबों से फ़ैंस का दिल जीत लेते हैं.
ये भी पढ़ें- घर में नन्हे मेहमान से ‘जोश’ फ़िल्म का ये राज़ बताने तक, शाहरुख ने #AskSRK में दिए मज़ेदार जवाब
शाहरुख़ ख़ान ने इस बार काफ़ी लंबे वक़्त बाद #AskSRK सेशन किया. इस दौरान फ़ैंस ने उनसे 15 मिनट तक कई मज़ेदार सवाल पूछे. ऐसे में उन्होंने भी अपने कई फ़ैंस के सवालों के जवाब दिए. वो सवाल क्या और और किंग ख़ान ने क्या जवाब दिए, चलिए वो भी जान लेते हैं-
1- 2020 आपकी ज़िंदगी में क्या बदलाव लाया?
Worked a lot less and spent more time with my lovely family… https://t.co/IG6FEVfddt
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
2- 15 मिनट पहले ही दिल टूटा है उस दर्द से कैसे बाहर निकलूं?
You can never overcome it….keep it as a memory and learn from the sadness will make u stronger https://t.co/lNuCcQlcek
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
3- आप भी बेरोज़गार हो गए क्या सर… हमारी तरह?
Jo kuch nahi karte….woh… https://t.co/kQl4jbdQ5v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
4- सर प्लीज़ लॉकडाउन या खाली समय में मुझे व्यस्त रखने के लिए कुछ किताबें सुझाएं
Restart Harry Potter series https://t.co/ZEEpvbjZol
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
5- सर इन दिनों ‘Red Chillies Entertainment’ के किचन में क्या पक रहा है?
Some very masaaledaar movies… https://t.co/l2w0vO2exn
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
6- सर क्या आप राजकुमार हिरानी की कोई फ़िल्म कर रहे हैं क्या?
Just going to call him and request him….he sleeps late!! https://t.co/9ONJx8EhuX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
7- साउथ स्टार थलपति विजय के बारे में One Word
Very cool https://t.co/bFjbEgmeij
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
8- सर आपको क्या लगता है कि आप अभी जीवन के किस चरण में हैं?
Rebuilding…. https://t.co/bOYCgiXyqb
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
9- निकट भविष्य के लिए कोई Announcement?
Loudspeakers make announcement….I will gently allow my films to enter your hearts….soon https://t.co/hrbYBhnRSF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
10- सर अब तो फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो रही हैं, डांस नंबर के बारे में क्या ख़याल है?
Nahi yaar ab toh bahut saari movies hi aayengi. https://t.co/68m7zasmvY
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
11- आपकी वर्तमान मनोस्थिति क्या है?
Like the Mumbai rain. https://t.co/sBLT1lZmMf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
12- नकारात्मकता से भरे आज के दौर में सकारात्मक कैसे रहें?
Don’t listen to negativity around you and believe in yourself https://t.co/rYjbrhRu7t
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2021
तो कैसे लगे आपको किंग ख़ान के ये जवाब?