बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड जैसी जगह में बिना गॉडफ़ादर के एक बड़ा मुकाम हासिल करना आसान काम नहीं है. शाहरुख़ आज न केवल बॉलीवुड के मेगास्टार हैं, बल्कि दुनिया के बड़े अभिनेताओं में भी उनकी गिनती की जाती है. लड़कियां शाहरुख़ पर जान छिड़कती हैं, वहीं कई लड़के उन जैसा दिखने के सपने पाले रहते हैं.

क्या आप भी इस तस्वीर को देख कर धोखा खा गए? दरअसल ये शाहरुख़ नहीं, बल्कि उनका एक फ़ैन है जो उनकी तरह दिखना चाहता है और काफ़ी हद तक इसमें कामयाब भी हुआ है.

हैदर मक़बूल एक 22 साल का नौजवान है और शाहरुख़ खान का बड़ा प्रशंसक है. किस्मत से उनका चेहरा-मोहरा भी काफ़ी हद तक शाहरुख़ से मिलता है.

हैदर को जब इस बात का अंदाज़ा हुआ कि उसके नैन-नक्श शाहरुख़ जैसे हैं तो उसने अपने लुक्स पर मेहनत करनी शुरू कर दी.

आज हैदर काफ़ी हद तक शाहरुख़ जैसे ही दिखते हैं. अपने लुक्स के चलते वे सोशल मीडिया पर भी काफ़ी लोकप्रिय हैं.

हैदर ज़्यादातर तस्वीरों में हल्की दाढ़ी के साथ हैं और उनका ये लुक चक दे इंडिया के शाहरुख़ से काफी मिलता-जुलता है.

वे कई एंगल से तो एकदम शाहरुख़ की तरह ही लगते हैं.

हैदर ने शाहरुख़ जैसा दिखने के लिए अपने लुक्स पर कड़ी मेहनत की है.

हैदर सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरों के अलावा अपनी पेंटिंग्स को भी शेयर करते रहते हैं.

हैदर ने अपने लुक्स से एक छोटी सी फ़ैन फॉलोविंग भी बना ली है.

फ़िल्म ‘फ़ैन’ के लिए अगर निर्देशक इस शख़्स को गौरव के किरदार के लिए चुनते तो हैरानी नहीं होती.

ऐसा नहीं है कि वे महज़ शाहरुख़ के डुप्लीकेट के तौर पर ही लोकप्रिय हैं. उनकी पेंटिंग्स को भी खूब वाहवाही मिलती है.

अपने इस डुप्लीकेट को देख कर शाहरुख़ की क्या प्रतिक्रिया होगी, ये जानना दिलचस्प होगा.

Source: Facebook