कई दिनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे सदी के महानायक दिलीप कुमार को हाल ही में हॉस्पिटल ने छुट्टी दी, जिसके बाद दिलीप साहब अपने घर लौटे. उनके घर लौटते ही अपने काम से वक़्त निकाल कर शाहरुख़ खान, दिलीप साहब से मिलने उनके घर पहुंचे.

इस मौके पर दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने दो तस्वीरें उनके ट्विटर अकाउंट से शेयर की, जिनमें उन्होंने लिखा कि ‘आज साहब से मिलने उनका मुंह बोला बेटा आया.’

शाहरुख़ कई मौकों पर दिलीप साहब को अपना आदर्श बता चुके हैं और खुद को दिलीप साहब की फ़िल्म ‘नया दौर’ से ख़ासा प्रभावित बताते हैं. एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने कहा था कि ‘दिलीप जी भारतीय सिनेमा के लिए परदादा हैं, जो सिर्फ़ एक अच्छे कलाकार ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं.’

6 दशक तक फ़िल्मी दुनिया से जुड़े रहे दिलीप कुमार ‘अंदाज़’, ‘आन’, ‘देवदास’ के साथ ही ऐतिहासिक ‘Mughal-e-Azam’ जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. उनकी आखिरी फ़िल्म 1998 में आई ‘क़िला’ थी.