बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख ख़ान बड़े पर्दे पर तो राज करते ही हैं, साथ ही साथ क्रिकेट के मैदान पर भी उनका जलवा कम नहीं है. बाकायदा आईपीएल में उनकी अपनी एक टीम है. शाहरुख, अभिनेत्री जूही चावला, उनके पति जय मेहता और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं.
कोरोना वायरस के कारण सभी व्यवसाय बंद हैं, ऐसे में आईपीएल 2020 को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. हाल ही में उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स शो पर क्रिकेट कनेक्टेड में खुलासा किया कि कैसे केकेआर द्वारा 2012 में पहली बार आईपीएल जीतने के बाद वो बालकनी से कूदने जा रहे थे, और ये उनकी बेटी सुहाना खान थी, जिसने उन्हें पकड़ लिया.
इंटरव्यू में शाहरुख ने उस पल को याद करते हुए कहा, ‘मैं बालकनी से लटका हुआ था, मेरी दोनों बाहें बालकनी पर झूल रहीं थीं. शायद यही कारण था कि जब हम जीते ये एक विश्वास का संकेत था. क्योंकि बहुत से लोग मुझे टीम को बेचने के लिए कह रहे थे. जो मैं कभी नहीं करूंगा. मैं यह बुराई से नहीं कहता, बल्कि यकीन और आत्मविश्वास के आधार पर कहता हूं.’
आगे उन्होंने उस पल को याद करते हुए कहा, जब वो उत्साह के चलते बालकनी से कूदने वाले थे. ‘दरअसल, पहला मैच जो हम जीते थे, मैं अपनी बालकनी से कूदने जा रहा था, लेकिन मेरी बेटी सुहाना ने मुझे पकड़ लिया था. उस रात मैं फ़्लाइट पकड़ सकता था, लेकिन मैं घर पर ही रुका.’
साथ ही शाहरुख ने बताया कि उन्होंने कभी अपनी टीम को चक दे! इंडिया फ़िल्म का फ़ेमस 70 मिनट वाला डॉयलाग कभी नहीं बोला. ‘मैं ख़ुद छोटे स्तर पर एक ख़िलाड़ी रहा हूं, तो चक दे! वाला लेक्चर मैंने कभी भी अपनी टीम को नहीं दिया. मैंने ये कभी नहीं किया.’
शाहरुख खान वास्तव में अपने बच्चों के बेहद क़रीब हैं. वो चाहें जितना व्यस्त हों पर अपने बच्चों को समय देना कभी नहीं भूलते. 20 अप्रैल 2020 को शाहरुख ने ट्विटर पर लोगों को #AskSRK के ज़रिये सवाल-जवाब के लिए इनवाइट किया. फ़ैंस भी जल्दी से बहुत सारे सवाल लेकर आ गए. कुछ उनके अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में तो कुछ ने उनकी क्वारंटीन रूटीन के बारे में सवाल किए.
इन सबमें एक सवाल ऐसा था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, अनुराग शर्मा नाम के शख़्स ने शाहरुख के बेटे अब्राहम खान के लिए शादी का प्रस्ताव रख डाला. अनुराग ने कहा, ‘सर मेरी भतीजी वेदिका अबराम से प्यार करती है, क्या वो उससे शादी कर सकती है, वो पिछले महीने केवल 1 साल की हुई है.
इतने क़्यूट प्रपोज़ल पर शाहरुख ने भी रिप्लाई करते हुए कहा, ‘ख़ुदा उसे सलामत रखे. वो बहुत सुंदर है.’