बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान को इंडस्ट्री में 25 सालों से भी ज़्यादा हो चुके हैं. उन्होंने 80 से ज़्यादा फ़िल्में की है. इसमें कोई शक़ नहीं है कि शाहरुख़ के फैन दुनियाभर में हैं. वो दुनिया के प्रसिद्ध अभिनेताओं की गिनती में आते हैं.
हाल ही में, ट्विटर पर इन दिनों एक वीडियो काफ़ी चर्चा में हैं. इस वीडियो में अनुपमा चोपड़ा शाहरुख़ के साथ हुई उनकी एक बात-चीत का ज़िक्र करती हैं. इसमें वो बताती हैं कि शाहरुख़ ने उन्हें बताया कि कैसे एक बार उन्हें एक डायरेक्टर ने किसी अज़ीब फ़िल्म स्क्रिप्ट में किरदार निभाने का ऑफर आया था.


फ़िल्म की शुरुआत वही हमेशा की तरह साधारण प्रेम कहानी एक लड़का और एक लड़की जो प्यार में होते हैं मगर शादी नहीं कर पाते.

लड़का ग़म में गैंगस्टर बन जाता है. लड़की का पति जो कि एक पुलिस वाला होता है वो उसी गैंगस्टर को पकड़ने के पीछे होता है.

पुलिस वाला, गैंगस्टर को पकड़ता है दोनों में लड़ाई होती है और गैंगस्टर जख़्मी हो जाता है.

और यहां से इस स्क्रिप्ट में सब अजीब हो जाता है.


अगर आपको लगता है कि ये सबसे अजीब है तो नहीं. इससे भी अजीब आगे होता है.

please watch the whole thing. i’m literally dying of laughter 😂😂😭 pic.twitter.com/dM6io4jqg4
— 🕊 (@satarangire) February 2, 2020
मतलब, राइटर क्या सोच रहा था ये स्क्रिप्ट लिखते वक़्त!