शम्मी कपूर अपने ज़माने के रोमेंटिक स्टार थे. मगर काम को लेकर बहुत ही संजीदा रहते थे. ऐसे कई क़िस्से हैं जब उन्होंने काम को लेकर अपने कई को-स्टार्स को डांट भी दिया था. ऐसा ही एक क़िस्सा आज हम आपको बताएंगे, जो जुड़ा है उनकी सुपरहिट फ़िल्म जंगली से. इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान वो अपनी को-स्टार सायरा बानो से इतना नाराज़ हो गए थे कि उन्होंने सायरा को काम छोड़ने तक की नसीहत दे डाली थी.
हुआ यूं कि कश्मीर में इसके गाने कश्मीर की कली हूं मैं की शूटिंग हो रही थी. इस गाने के लिए एक सीन शूट किया जाना था, जिसमें सायरा बानो को शम्मी कपूर को छेड़ना था. ऐसा करते हुए सायरा को कुछ स्टेप्स भी करने थे, लेकिन वो कई टेक लेने के बाद भी सीन को पूरा नहीं कर पा रही थीं.
चूकीं सायरा बानो की ये पहली फ़िल्म थी, उनके पास तजुर्बा कम था तो इसलिए उन्हें थोड़ी दिक्कत तो होनी ही थी. सायरा बानो को गाने के अंतरे ‘प्यार पे गुस्सा करते हो तेरा गुस्सा हमको प्यारा है, यही इक अदा तो कातिल है जिसने हमको मारा है’. उन्हें इसकी लिप्सिंग करते हुए कुछ डांस स्टेप्स भी करने थे.
जब कई टेक के बाद भी काम नहीं बना तो शम्मी कपूर ने ज़ोर से सायरा को डांट दिया और कहा-‘काम करना है तो ठीक से करो, नहीं तो छोड़ दो.’ उस सायरा बानो के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि पहली फ़िल्म में उनके साथ ऐसा होगा. वो मायूस हो गईं. तब उनकी मां नसीम बानो ने उनको कहा कि उन्होंने तो पहले ही कहा था, ये सब आसान नहीं होगा.अभी भी वक़्त है सोच लो.
सायरा बानो बचपन से ही एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं, उन्हें अपना सपना टूटता हुआ दिखाई देने लगा. फिर उन्होंने ख़ुद को संभालते हुए फिर से सीन को शूट किया. उसके बाद उन्होंने एक ही टेक में सीन पूरा कर दिया. इस दफ़ा सायरा ने ऐसी अदाकारी दिखाई की डायरेक्टर के मुंह से भी निकल गया सायरा परफ़ेक्ट.
फ़िल्म हिट हुई और पहली ही फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्म फ़ेयर में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. फ़िल्म के हिट होने के बाद शम्मी कपूर भी उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे थे. यही नहीं बाद में दोनों ने ‘ज्वार भाटा’, ‘ज़मीर’, ‘ब्लफ़ मास्टर’, जैसी कई फ़िल्मों में साथ काम भी किया.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.