Shark Namita Thapar luxury Lifestyle and Net Worth: अमेरिकन रियलिटी शो Shark Tank पर आधारित Shark Tank India का दूसरा सीज़न आ रहा है. भारत में इस शो को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इसके पहले सीज़न की सफलता के बाद दूसरा सीज़न भी सफलतापूर्वक चल रहा है. शो में अब तक युवाओं से लेकर बुज़ुर्ग तक अपने स्टार्टअप आइडिया के साथ आ चुके हैं कुछ लोगों को फ़ंड हासिल करने में सफलता मिली तो कुछ असफल हुए. मगर सभी इन शार्क्स से कुछ न कुछ सीख कर गए हैं. सभी शार्क्स में जो सबसे ज़्यादा चर्चा में रहती हैं वो हैं शार्क नमिता थापर. सीज़न 1 में उनका एक मीम वायरल हुआ था, ‘इसमें मेरी Expertise नहीं है’ फिर भी नमिता अब तक कई आइडिया पर इंवेस्ट कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CngUF2EoFNc/

आइए जानते हैं कि आख़िर नमिता थापर की नेट वर्थ क्या है और वो असल में कैसी ज़िंदगी जीती हैं? (Shark Namita Thapar luxury Lifestyle and Net Worth)

https://www.instagram.com/p/CefpMtqo-KI/

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आलीशान घर और करोड़ों की नेटवर्थ, इन 17 तस्वीरों में देखें पीयूष बंसल की अमीरियत

नमिता थापर की नेटवर्थ (Net Worth Of Namita Thapar)

Emcure Pharmaceuticals की Executive Director नमिता थापर अबतक बहुत सी कंपनियों में इन्वेस्ट कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/CoIP9yTrdg-/

नमिता थापर की शार्क टैंक इंडिया फ़ीस, अवॉर्ड, इंवेस्टमेंट (Shark Tank India Fees, Award and Investment)

The Economics Times‘ की India’s Young Business Leaders ’40 under Forty’ की लिस्ट में नमिता थापर का भी नाम शामिल था. Outlook India के मुताबिक, नमिता ने सीज़न 1 में प्रति एपिसोड 8 लाख रुपये चार्ज किए थे. Hindustan Times के अनुासर, पिछले साल, उन्होंने शो में 25 कंपनियों में लगभग 10 करोड़ रुपये का इंवेस्ट किया. नमिता ने बताया कि,

मैंने लगभग 170 पिचें देखीं और 25 कंपनियों में 10 करोड़ रुपये का इंवेस्ट किये, जो मेरे दिल को छू गया. मैंने शो के दौरान 7 करोड़ रुपये का इंवेस्ट किया और 3 करोड़ रुपये शो के बाद किये.

https://www.instagram.com/p/CbAYzz7sBtQ/

ये भी पढ़ें: शार्क टैंक-2 के जज अमित जैन करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, एक्टर्स की तरह जीते हैं ज़िंदगी

नमिता लग्ज़री कार कलेक्शन (Namita’s Luxury Car Collection)

1. BMW X7

क़ीमत: 2 करोड़ रुपये

BMW X7
Image Source: autocarindia

नमिता थापर का पुणे में एक आलीशान घर (Namita’s Luxury House) है, जहां वो पली-बढ़ी हैं और नमिता की पढ़ाई भी पुणे से ही हुई है. नमिता अपने घर की तस्वीरें Instagram पर शेयर करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/CZnv3JGsgr7/
https://www.instagram.com/p/CcmRHELouz1/
https://www.instagram.com/p/Bx4cDEnJn5O/
https://www.instagram.com/p/BySfzC3poYE/
https://www.instagram.com/p/Bs2pWblHrWB/
https://www.instagram.com/p/BsAsIwQHnUZ/
https://www.instagram.com/p/B-mDJ0fJV0p/

Instagram पर एक्टिव नमिता थापर ने अपने Hawaii में फ़ैमिली वेकेशन की फ़ोटोज़ शेयर की थीं. इसके अलावा, Goa और Peris की भी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थीं.

https://www.instagram.com/p/Bwau1a_Hyac/?utm_source=ig_embed&ig_rid=78deba7f-3528-4f1d-8c42-ffd5d0f63ac4
https://www.instagram.com/p/CeNwV4wvK-7/
https://www.instagram.com/p/Cb0I8_fM7o5/

नमिता की पर्सनल लाइफ़ की बात करें तो, उनकी शादी विकास थापर से हुई है, जो पिछले 15 सालों से Emcure में President, Corporate Development, Strategy & Finance lead के पद पर कार्यरत हैं.