Shark Tank India Season 2: अमेरिकन रियलिटी शो Shark Tank पर आधारित Shark Tank India का दूसरा सीज़न सक्सेसफ़ुली चल रहा है. Pitchers को जज की बातें और जज को Pitchers की Pitch ख़ूब पसंद आ रही है. सभी शार्क्स आम लोगों के फ़ेवरेट भी हो चुके हैं. शो में अब तक युवाओं से लेकर बुज़ुर्ग तक और वर्किंग वुमेन से लेकर हाउस वाइफ़ तक सभी अपने आइडिया के दम पर फ़ंड हासिल करने में सफल हुई हैं. ये शार्क्स Pitchers को आइडिया पसंद आने पर लाखों के फ़ंड देते हैं. इनमें सबसे ज़्यादा पीयूष बंसल और अमित जैन आइडियाज़ पर पैसे लगा रहे हैं.

shark tank india
Image Source: koimoi

चलिए जानते हैं कि आख़िर Shark Tank India Season 2 में नज़र आ रहे इन 6 शार्क्स में सबसे अमीर शार्क कौन-से हैं?

1. अमित जैन (Amit Jain)

सीज़न 2 में CarDekho के को-फ़ाउंडर और CEO अमित जैन ने शार्क अशनीर ग्रोवर को रिप्लेस किया है. अमित का नाम सबसे अमीर शार्क में आता है. अमित इस बिज़नेस में 14 साल से हैं और उनकी नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/CoxbPKZP7HO/

2. अमन गुप्ता (Aman Gupta), 700 करोड़ रुपये

Boat Lifestyle के को-फ़ाउंडर और सीईओ अमन गुप्ता की नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये है. ये दूसरे सबसे अमीर शार्क है.

https://www.instagram.com/p/CpUWdANSI9M/

3. नमिता थापर (Namita Thapar), 600 करोड़ रुपये

Emcure Pharmaceutical की Executive Director नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है. ये तीसरी सबसे अमीर शार्क हैं.

https://www.instagram.com/p/CoIP9yTrdg-/

ये भी पढ़ें: शार्क टैंक-2 के जज अमित जैन करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, एक्टर्स की तरह जीते हैं ज़िंदगी

4. पीयूष बंसल (Peyush Bansal), 600 करोड़ रुपये

Lenskart के Co-Founder, Chief Executive & People Officer पीयूष बंसल की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है. ये चौथे सबसे अमीर शार्क हैं.

https://www.instagram.com/p/CmYyLPFoCc5/

5. विनीता सिंह (Vineeta Singh), 300 करोड़ रुपये

Sugar Cosmetics की CEO विनीता सिंह की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है. ये पांचवी सबसे अमीर शार्क है.

https://www.instagram.com/p/Coo7GAUIp5i/

6. अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)

Shadi.com और Makaan.com के फ़ाउंडर और CEO Of People Group अनुपम मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है. ये छठे सबसे अमीर शार्क है.

https://www.instagram.com/p/CZmUwdvsFl5/

ये भी पढ़ें: Shark Namita Thapar Net Worth: जानिए कितने करोड़ की सम्पति की मालकिन हैं शार्क नमिता थापर

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के शार्क अब तक लाखों इंवेस्ट कर चुके हैं. अगर आपके पास भी यूनिक आइडिया है तो शार्क में आप जा सकते हैं.