ये भी पढ़ें: कौन हैं Shark Tank India के 7 Sharks जो Idea पसंद आने पर लाइफ़ बना देते हैं?
मगर क्या आप जानते हैं कि शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में जज बनकर बैठे इन लोगों ने अब तक कितनी डील्स साइन की हैं और उनमें कितने रुपयों का इन्वेस्टमेंट किया है? चलिए आज हम आपको बता देते हैं-
Shark Tank India-
1. अमन गुप्ता (Aman Gupta)
अमन गुप्ता BoAt के को-फ़ाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं. ये इयरफ़ोन और हेडफ़ोन से जुड़ा बिज़नेस करते हैं. इनकी कुल संपत्ति क़रीब 700 करोड़ रुपये है. अमन ने शो के पहले FREECULTR, Bummer, Skippi Ice Pops, Shiprocket, WickedGud, Anveshan, और 10club समेत कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं. मगर शार्क टैंक में उन्होंने अब तक 23 डील्स में 6.69 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
2. नमिता थापर (Namita Thapar)
भारत में सबसे सफल महिला उद्यमियों में से एक नमिता थापर जो Emcure Pharmaceuticals की सीईओ हैं. इनकी कुल संपत्ति क़रीब 600 करोड़ रुपये है. शार्क टैंक में वो अब तक 15 डील्स कर चुकी हैं, जिनमें उन्होंने 4.48 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
3. पीयूष बंसल (Peyush Bansal)
Lenskart के को-फ़ाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल भारत के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है. पीयूष ने शार्क टैंक में अब तक 16 डील्स में 4.19 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें जुगाड़ू कमलेश का कीटनाशक ट्रॉली स्प्रे भी शामिल है.
4. अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)
अशनीर फिनटेक फर्म भारतपे के फाउंडर और एमडी हैं. उनकी कुल संपत्ति क़रीब 700 करोड़ रुपये है. उन्होंने करियर में 55 से अधिक स्टार्टअप को सपोर्ट किया है, शार्क टैंक में उन्होंने अब तक 15 डील्स में 3.96 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
5. अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)
अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम और पीपल ग्रुप के संस्थापक हैं. क़रीब 185 करोड़ की संपत्ति के मालिक अनुपम पहले भी ElectricPe, CashBook, और Lyst जैसी कंपनियों को फंड कर चुके हैं. शार्क टैंक्स इंडिया में उन्होंने अब तक 16 डील्स में 3.71 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
6. विनीता सिंह (Vineeta Singh)
फार्चून की 40अंडर 40 में भी जगह बना चुकी विनीता सिंह SUGAR कास्मेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर हैं. उनकी नेटवर्थ क़रीब 59 करोड़ रुपये है. शार्क टैंक (Shark Tank India) में वो अब तक 6 डील्स कर चुकी हैं, जिनमें उन्होंने क़रीब 1.52 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
ये भी पढ़ें: ग़रीबी ने महिला से बनवाया ‘खाखरा’, स्वाद ने बना दिया देश का मशहूर ब्रांड