ये बच्चा 80 के दशक का सुपरस्टार है. 100 से ज़्यादा बॉलीवुड फ़िल्मों में इसने काम किया है. इनके बोले डायलॉग्स आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं. मगर क्या आप बचपन की इस तस्वीर में इन्हें पहचान पा रहे है?
बता दें, इस डैशिंग सुपरस्टार को फ़िल्मों में जितनी सफलता मिली, उतनी ही कंट्रोवर्सी भी. इस स्टार ने एक दौर ऐसा भी देखा, जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. हालात, इस कदर खराब हो गए कि उन्हें अपना कार तक बेचनी पड़ी.
ये वो दौर था, जब इस स्टार ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. उस वक़्त उनके पास पैसे नहीं बचे थे. ख़र्च चलाने के लिए इस स्टार को अपनी फ़ेवरेट स्पोर्ट्स कार भी बेचनी पड़ी थी. यहां तक उनकी पत्नी को भी अपना कुछ सामान बेचना पड़ा था.
फ़िल्मी ज़िंदगी में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. साल 1978 में उनकी फ़िल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ रिलीज़ हुई थी. मूवी में उनके साथ ज़ीनत अमान थीं. इस फ़िल्म पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था.
यही नहीं, उनकी एक अंग्रेज़ी फ़िल्म भी काफ़ी विवादों में रही. जिसके चलते उसे भारत में रिलीज़ ही नहीं किया गया. ये फ़िल्म थी ‘सिद्धार्थ’, जिसे कोनरॉट रुक्स ने बनाया था.
इस इंग्लिश फ़िल्म में उनके साथ सिमि ग्रेवाल थीं. फ़िल्म के एक सीन में सिमि को न्यूड दिखाया गया था और शशि उनके आगे हाथ जोड़ कर खड़े थे. इस सीन पर काफ़ी विवाद हुआ था. केस कोर्ट भी हो गया था. नतीजा भारत में फ़िल्म रिलीज़ ही नहींं हो पाई.
अगर अब भी आप इस स्टार को पहचान नहीं पाए हों तो बता दें, इनका कपूर फ़ैमिली से गहरा नाता है. साथ ही, अमिताभ बच्चन के साथ उनका एक फ़ेमस डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज है.
ज़ाहिर है कि अब आप पहचान ही गए होंगे कि हम शशि कपूर की बात कर रहे हैं.
जी हां, ये बचपन की तस्वीर शशि कपूर की है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! सिंगर ने ठुकराया शादी का ऑफ़र, दूरदर्शन ने किया रिजेक्ट, फिर बनी टॉप एक्ट्रेस