Shayari In Bollywood Movies : इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि शायरी अपने जज़्बात को और ग़हरे तरीक़े से बयां करने का एक ख़ूबसूरत तरीक़ा है. इसी वजह से इन्हें अक्सर बॉलीवुड मूवीज़ में भी इस्तेमाल में आते हुए देखा गया है. ये मूवीज़ के आम डायलॉग़ में भी नज़ाकत का यूनिक टच जोड़ देती हैं.
आइए आपको कुछ ऐसी ही रोमांटिक शायरियों के बारे में बता देते हैं, जिनका इस्तेमाल हिंदी मूवीज़ में किया गया है.
1. राज़

2. हम आपके हैं कौन

ये भी पढ़ें: उर्दू के वो 7 ख़ूबसूरत शब्द, जो गुलज़ार साहब के लिखे गानों ने हमें सिखाए हैं
3. जब तक है जान

4. फ़ना

5. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
ADVERTISEMENT

6. मन

ये भी पढ़ें: गीली मिट्टी सी महकती है राजेश रेड्डी की शायरी, पढ़िए उनके ग़ज़लों के ये 10 मशहूर शेर
7. टेबल नंबर 21

8. साजन

9. फ़ना
ADVERTISEMENT

10. हमराज़

आपके लिए टॉप स्टोरीज़