Shefali Shah On Facing Sexism At Home: एक्ट्रेस और डबिंग आर्टिस्ट शेफ़ाली शाह को आज हर कोई जानता है. ‘डार्लिंग्स’, ‘ह्यूमन’  और ‘दिल्ली क्राइम’ में उनके क़िरदारों को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला. हालांकि, उन्हें अपनी पहचान बनाने में 28 साल का लंबा वक़्त लगा है. 1995 में फ़िल्म ‘रंगीला’ में शेफ़ाली ने छोटे से रोल के साथ शुरुआत की थी. (Shefali Shah Movies)

koimoi

शेफ़ाली को इंडस्ट्री में संघर्ष तो करना ही पड़ा. साथ में घर पर भी भेदभाव झेलना पड़ा. शेफ़ाली ने अपने ही घर में हुए सेक्सिज़्म पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू के दौरान शेफ़ाली ने कहा कि घर पर मेरे डायरेक्टर पति और मेरे साथ अलग-अलग व्यवहार किया जाता था. (Shefali Shah Husband)

उन्होंने बताया, ‘जैसे जब विपुल शूट पर जाता है, कोई नहीं पूछता. किसी को फ़र्क नहीं पड़ता. लेकिन, जब मैं जाती हूं तो पूछ लिया जाता है, तुम्हें आज फिर से जाना है?  मतलब, कभी-कभी यक़ीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या सच में मुझसे ये सवाल पूछा गया है!’

koimoi

शेफ़ाली कहती हैं कि उनके ससुराल में ये सवाल कभी उनके पति से नहीं पूछा गया. ऐसी ही एक और घटना का ज़िक्र करते हए शेफ़ाली ने कहा, ‘एक बार विपुल बर्तन धो रहे थे. मेरी सास उनके बग़ल में खड़ी थीं. अचानक से उन्होंने कहा, इतना बड़ा डायरेक्टर बर्तन घिस रहा है? मुझे बहुत हंसी आई. साथ में ये ख़्याल आया कि एक्ट्रेस बर्तन घिस रही है, ऐसा कभी बोला जाएगा? वो डायरेक्टर है, लेकिन इस बात का घर संभालने से क्या ताल्लुक़? वो भी उतने ही होम मेकर हैं, जितनी मैं.’

indianexpress

हालांकि, शेफ़ाली ने कहा कि ये उन्हें बहुत परेशान नहीं करता. उन्हें लगता है कि उनके सास-ससुर अलग जेनरेशन के हैं और उनके लिए ये एक बहुत सामान्य बात है.

ये भी पढ़ें: गौरी ख़ान 15 हज़ार रुपये में बेच रहीं डस्टबिन, लैंप की क़ीमत जानकर आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा