तस्वीर में दिख रही ये मासूम सी बच्ची आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है. 90s में इनका अलग ही रुतबा था. महज़ 16 साल की उम्र में विज्ञापन के लिए मॉडलिंग करने वाली इस एक्ट्रेस ने कभी बड़ी बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है.

Shilpa Shetty Childhood Photo
toi

इनका जन्‍म 8 जून, 1975 को मेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था. एक्ट्रेस ने साल 1993 में आई शाहरुख़ ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘बाज़ीगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, लीड रोल में वो पहली बार ‘आग’ (1994) में नज़र आई थीं.

‘धड़कन’ (2000), ‘रिश्ते’ (2002) और ‘फिर मिलेंगे’ (2004) जैसी फ़िल्मों में उनके रोल को काफ़ी तारीफ भी मिली. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ में क़रीब 40 फिल्मों में काम किया है.

Shilpa Shetty with her mother
toi

कहा जाता है कि फ़िल्मों में सक्सेस पाने के लिए एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी. हालांकि, ख़ुद एक्ट्रेस ने हमेशा इस बात को गलत बताया है.

इंटरनेशलनी भी एक्ट्रेस काफ़ी फ़ेमस हैं. साल 2007 के दौरान उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री से विदेशी रिएलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में एंट्री की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने ये शो जीत भी लिया था.

Shilpa Shetty
wikibio

एक्ट्रेस की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि डॉक्टरों ने एक्ट्रेस की मां ने डॉक्टरों की सलाह मानी होती तो वो कभी इस दुनिया में ना पातीं. क्योंकि,उनकी मां को डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को अबॉर्ट करने का सजेशन दिया था.

Shilpa Shetty at Young Age
Pinterest

एक्ट्रेस के मुताबिक, डॉक्टरों ने मां को सलाह दी कि वो अबॉर्शन करवा लें क्योंकि मेरी मां की प्रेग्नेंसी मुश्किलों से भरी थी. डॉक्टरों को लगा कि उनका मिसकैरिज हो जाएगा क्योंकि उनको लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. मैं stillborn थी मतलब कि जब मैं पैदा हुई थी तो मेरी सांस नहीं चल रही थी. मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक सर्वाइवर हूं.

आप अब तक पहचान ही गए होंगे कि हम मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बात कर रहे हैं.

Shilpa Shetty Pics
koimoi

जी हां, ये क्यूट सी बच्ची शिल्पा शेट्टी के बचपन की है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! ये बच्चा अपने पिता से करता था नफ़रत, कॉमेडी और डांस के लिए पूरे बॉलीवुड में है फ़ेमस