Shilpa Shetty Revealed A Secret For Mai Aayi Hun UP Bihar Lootne Song: साल 1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘शूल’ का लोकप्रिय गाना ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने‘ तो सबको याद ही होगा. इस गाने में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने लटके-झटकों से पूरा यूपी-बिहार लूट डाला था. इस गाना आज भी पार्टियों की शान है. लेकिन क्या आप जानते हैं शिल्पा शेट्टी के जिस डांस को आज भी लोग याद करते हैं वो असल में उन्हें किसी ने सिखाया ही नहीं, बल्कि ख़ुद ही तैयार किया था. चलिए जानते हैं इसके पीछे की दिलचस्प कहानी-

ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के 5 ऐसे एक्टर्स, जिनके Mute किरदार ने फ़िल्मों को कराया Hit, जान लीजिये नाम

साल 1999 में रिलीज़ हुई ‘शूल’ फ़िल्म में मनोज बाजपेयी, शिल्पा शेट्टी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राजपाल यादव समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला के साथ बात-चीत में बताया कि, ‘जिस गाने ने बॉलीवुड में तहलका मचाया उस गाने के लिए उन्हें कोरियोग्राफ़र अहमद ख़ान ने उन्हें कोई डांस स्टेप्स सिखाए ही नहीं थे. अहमद ने उन्हें बस लटके-झटके मारने को कहा था’.

शिल्पा शेट्टी ने बताया- ‘कोरियोग्राफ़र अहमद खान मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कैमरा ऑन किया और मुझसे कहा, ‘कुछ लटके झटके मार लो’. मैंने जो कॉस्ट्यूम पहनी थी, वो सिर्फ़ 2 घंटे में तैयार की गई थी. शूटिंग से 2 दिन पहले मेरा कॉस्टयूम बना रहा था और जिस दिन फ़्लाइट थी उससे 2 घंटे पहले मैं घाघरे पर ‘टिकली’ चिपका रही थीं. शूट से पहले दो घंटे तक ‘टिकली’ चिपका रही थी, क्योंकि सुई-धागा नहीं था’.

बेशक़ इस गाने के लिए शिल्पा को भले ही डांस न सिखाया गया हो, लेकिन ये गाना आज भी सुपरहिट है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? विदेश से आई एक्ट्रेस जो कभी नहीं गई स्कूल, इनके नाम पर बनी है Doll, करोड़ों रुपये हैं Fees