CID सालों से लोगों का पसंदीदा शो रहा है. इसमें ACP प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का क़िरदार निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) भी दर्शकों के फ़ेवरेट रहे हैं. उन्होंने ये रोल इतना बखूबी निभाया था कि बचपन में तो हम हक़ीक़त में उन्हें ACP समझते थे. इस रोल की वजह से उन्होंने काफ़ी पॉपुलरटी मिली. मगर दुख की बात है कि CID जैसा शो और कई फ़िल्मों में काम कर चुके शिवाजी साटम आज घर पर बैठने को मजबूर हैं.

assettype

ये भी पढ़ें: वक़्त के साथ पूरी तरह बदल चुके हैं ये 13 टीवी एक्टर्स, करियर की शुरुआत में था बेहद अलग लुक

शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें ज़्यादा ऑफ़र नहीं आ रहे हैं. ऐसे में वो काफ़ी वक़्त से घर पर ही बैठने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे कई ऑफ़र मिल रहे हैं. नहीं है तो नहीं है. एक या दो ऑफ़र आते हैं, जो इंटरेस्टिंग नहीं होते. मैं मराठी थिएटर से हूं. मैंने हमेशा वही प्रोजेक्ट किए हैं, जो मुझे पसंद आए.’

उन्होंने आगे कहा कि पावरफ़ुल क़िरदार लिखे ही नहीं जा रहे. ये शर्म की बात है कि ऑडियंस अच्छे एक्टर्स को मिस कर रही है. ‘ये मेरा दुर्भाग्य है कि ज्यादा पावरफुल कैरेक्टर्स अब नहीं लिखे जा रहे हैं. ये दोनों तरफ़ का नुक्सान है. एक एक्टर होने के नाते मैं अच्छा काम मिस कर रहा हूं और ऑडियंस अच्छे एक्टर्स को मिस कर रहे.’

newsbytesapp

शिवाजी ने बताया कि उन्हें जो भी रोल ऑफ़र हो रहे हैं, वो उनके CID में निभाए गए कॉप की तरह ही हैं. एक्टर ने कहा कि- ‘मैं क्यों करूं. मैं एक तरह का रोल बार-बार नहीं कर सकता.’ 

इसके साथ ही उन्होंने दोबारा C.I.D में काम करने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा कि ‘अगर C.I.D फिर से शुरू होता है तो मैं दोबारा उसमें काम करना चाहूंगा. मैं इस रोल से नहीं ऊबा हूं, बल्कि घर में खाली बैठ-बैठ कर थक गया हूं.’

timesnowhindi

बता दें, शिवाजी साटम उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. पहले वो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैश‍ियर थे. CID टीवी शो के अलावा उन्होंने अपने एक्‍ट‍िंग करियर में ‘वास्‍तव’, ‘गुलाम-ए-मुस्‍तफा’, ‘सूर्यवंशम’, ‘नायक’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया. उम्मीद है कि वो जल्द ही हमें किसी अच्छे रोल में दिखेंगे.