Sholay Copied Scenes From Hollywood Movie: साल 1975, भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिग फ़िल्म ‘शोले’ रिलीज़ हुई थी. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर इस मूवी ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया था. फ़िल्म का एक-एक सीन अमर हो गया. 48 साल गुज़र जाने के बाद भी लोग शोले के डायलॉग्स दोहराते हैं. ऐसे में अगर आपको ये मालूम पड़े कि इस फ़िल्म का एक बेहद आइकॉनिग सीन हॉलीवुड फ़िल्म की कॉपी था तो दिल टूटना स्वभाविक है.
जी हां, शोले के एक सीन को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि इसका एक सीन हॉलीवुड फ़िल्म से कॉपी किया गया था. (Sholay Iconic Scenes)
शोले का कौन सा सीन है कॉपी?
फिल्म शोले में एक सीन है जिसमें गब्बर, ठाकुर के परिवार वालों को मार देता है. एक-एक कर गोली की आवाज़ आती जाती है, और ठाकुर के परिवार के लोग मरते जाते हैं. (The most admired films in India)
ये रहा शोले का सीन-
इस हॉलीवुड फ़िल्म की कॉपी है ये सीन
एक्टर आदिल हुसैन ने एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि किसे पता होगा कि ये सीन कॉपी है. वीडियो में जो सीन दिख रहा है वो कुछ-कुछ शोले के सीन के जैसा लग रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, “हाहा, किसने सोचा था कि भारत की सबसे ज़्यादा देखी जानी फ़िल्म का वो हिस्सा नीचे दिख रही फ़िल्म से कॉपी होगा. शायद आप जानते थे क्या? नहीं जानते थे.”
दरअसल, आदिल ने ‘वंस अपॉन अ टाइम इन द वेस्ट’ (Once Upon A Time In The West) मूवी का एक वीडियो शेयर किया, जो साल 1968 में रिलीज़ हुई थी. यानि शोल से 7 साल पहले.
ये रहा ‘वंस अपॉन अ टाइम इन द वेस्ट’ का सीन-
अब हॉलीवुड फ़िल्म के इस सीन को देखने के बाद लोग हैरान-परेशान नज़र आ रहे हैं. बहुतों के तो दिल ही टूट गए. देखिए ट्विटर पर लोग कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 31, 2023
Wowww… I’m amazed to see this 😳😳😳😳 Truly shocking for the film which has inspired generations… It’s really difficult to guess which is the real/original cinema 🙃
— Rahul Pandey (@IRahulPandey1) July 31, 2023
Oh no! @ArunKrishnan_ @vee22n @sairamreddevil @arvindhmani
— Raj Subramani (@RajSubramani9) August 1, 2023
The shots, the cuts, EVEN THE sound…. darn. The entire treatment got lifted.
— Noyon Jyoti Parasara | নয়ন জ্যোতি পৰাশৰ (@NoyonSENSE) August 1, 2023
This is so heartbreaking man .. thank u though for sharing
— Sudhanshu Pandey Official (@sudhanshu1974) July 31, 2023
इसलिए सन् २०१२ में रामाधीर सिंह यही कहके गये थे 👇👇😃😃 pic.twitter.com/15gg6Efm7y
— Dr.AKGUPTA (@DoctorGuptaa) August 1, 2023
अंग्रेजी गब्बर सिंह – ये हाथ हमको दे दे साम्बा 😆🤣👏🏻
— Aditya Shankar Prasad (@adishanks) August 1, 2023
I was heartbroken. The tobacco chewing, spitting, even the sound design was copied!! 💔
— Elahe Hiptoola (@ElaheHiptoola) July 31, 2023
वैसे ये अच्छी बात नहीं है. बहुत तकलीफ़ होती है भई.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब SRK ने एक फ़िल्म की रिलीज़ से लेकर टिकट बेचने तक का उठाया ज़िम्मा और कल्ट बन गई फ़िल्म