आयुष्मान ख़ुराना की ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ केन्या और यूएआई में बैन कर दी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िल्म में होमोसेक्शुअल रिलेशन दिखाए जाने की वजह से इन्हें इन देशों में बैन कर दिया गया है.
फ़िल्म के निर्देशक हितेश केवल्य ने यूएई में फ़िल्म रिलीज़ न होने बात की घोषणा की.

Pink News की रिपोर्ट के अनुसार, Kenya Film Classification Board के CEO, EzeKiel Mutua ने फ़िल्म की केन्या में न रिलीज़ होने वाली बात की घोषण की. केन्या में समलैंगिकता ग़ैरक़ानूनी है और यहां 1 साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है.

ये फ़िल्म उन सभी फ़िल्मों से बेकार हो जो हमने पहले बैन की थी. इस फ़िल्म में बच्चों को समलैंगिक रिश्ते बनाते दिखाया गया है और सेम-सेक्स मैरिज को खुलेआम वैध करने की कोशिश की गई है.
-EzeKiel Mutua
Mutua ने ये भी कहा कि जो लोग ऐसा कंटेंट देखना चाहते हैं वो भारत या किसी और देश जाकर देख सकते, हैं जहां होमोसेक्सुअलिटी ग़ैरक़ानूनी नहीं है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़