आयुष्मान ख़ुराना स्टारर फ़िल्म ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फ़िल्म की कहानी ‘गे लव’ पर आधारित है, जिसमें आयुष्मान एक गे आशिक की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद इतना समझ आ गया है कि आयुष्मान एक बार फिर से भी गंभीर मुद्दे को कॉमेडी के रूप में दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं.
ट्रेलर में शाहरुख़ और काजोल की आइकॉनिक फ़िल्म डीडीएलजे का आइकॉनिक ट्रेन वाला सीन भी है. चंद मिनट के इस वीडियो में आयुष्मान, नीना गुप्ता और गजराज राव की तिकड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. एक्टर्स की एक्टिंग के साथ-साथ फ़िल्म में दमदार डायलॉग भी यूज़ किये गये हैं.
फ़िल्म का निर्देशन आंनद एल राय ने किया है, जो कि 21 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.
अब ट्रेलर का आनंद लीजिये.