पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मिमिक्री वाला एक वीडियो वायरल हो रहा था. लेकिन अब इस वीडियो पर बवाल मच रहा है.
श्याम रंगीला ने आरोप लगाया है कि Star Plus ने रियलिटी शो ‘The Great Indian Laughter Challenge’ के लिए रिकॉर्ड किए गए उनके इस एक्ट को प्रसारित करने से मना कर दिया है.
thewire से बात करते हुए श्याम ने कहा, ‘ओरिजिनल एपिसोड रिकॉर्ड करने के लगभग एक महीने बाद मुझे इस रियलिटी शो की प्रोडक्शन टीम से नया एक्ट शूट करने के लिए कॉल आया क्योंकि चैनल ने पीएम मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री करने वाले एक्ट को प्रसारित न करने का निर्णय लिया है. चैनल की ओर से मुझसे कहा गया कि आप राहुल गांधी की मिमिक्री कर सकते हैं नरेंद्र मोदी की नहीं.’
गौरतलब है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन श्याम रंगीला के नेताओं की मिमिक्री के सोशल मीडिया पर पॉपुलर वीडियोज़ देख कर चैनल वालों ने उनको इस शो में हिस्सा लेने के लिए खुद बुलाया था. श्याम का कहना है कि, ‘मेरे एक्ट को ऑन एयर न करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि चैनल को डर था कि इससे कुछ लोग आहत हो जाएंगे और वे इसका विरोध कर सकते हैं.’
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, ‘चैनल की प्रोडक्शन टीम ने मुझसे कहा कि आप राहुल गांधी की मिमिक्री कर सकते हैं, मोदी की नहीं. मैंने सोचा ठीक है, चलो मुझे कुछ तो करने दिया जा रहा है. मैं कुछ तो कर लूंगा. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मैं राहुल की मिमिक्री भी नहीं कर सकता.’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्याम के इस एक्ट का वीडियो, जिसमें श्याम को शो के जज अक्षय कुमार, ज़ाकिर ख़ान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था, को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कॉपीराइट के दावे के बाद यू-ट्यूब से हटा दिया गया है. ये वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि 2017 की शुरुआत में रेडियो मिर्ची के एक सेगमेंट ‘मित्रों’ को वरिष्ठ भाजपा नेताओं की शिकायत पर बंद कर दिया गया था.
अगर आप भी असली वीडियो देखना चाहते हैं, तो यहां देख सकते हैं.
This is what govt & Modi don’t want aired pic.twitter.com/ju3Q8rVAAR
— Neeta Kolhatkar (@neetakolhatkar) October 26, 2017
वैसे तो ये वीडियो काफ़ी वायरल हो चुका है, लेकिन चैनल वालों ने इसे एडिट करके प्रसारित किया है.
यहां देखिये श्याम रंगीला के इंटरव्यू का पूरा वीडियो