अगर आप सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहतें हैं, तो आपको पता ही होगा कि इस समय Youtube Vs Tiktok एक हॉट टॉपिक चल रहा है. कई लोग टिक टॉक को एक चाईनीज़ एप होने कि वजह से बैन करवाना चाहते हैं तो कुछ का कहना है कि इसका कॉन्टेंट समाज के लिए हानिकारक है.
इन सब तर्क-वितर्क के बीच टिक टॉक पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने अच्छे कॉन्टेंट के ज़रिए तालियां बटोर रहे हैं.
ऐसी ही झारखंड, धनबाद ज़िले में रहने वाले एक भाई-बहन की जोड़ी है जो इन दिनों काफ़ी वायरल हो रही है.

सनातन कुमार महतो और उनकी बहन ने टिक-टॉक पर अपने वीडियो के ज़रिए लाखों लोगों को आकर्षित किया है.
वीडियो में दोनों ही मस्त-मौला की तरह एक दम ताल से ताल मिलाकर नाचते नज़र आते हैं. न कोई महंगे सामान, न पाउडर न ही Special Effects बस चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान, टैलेंट और गज़ब की एनर्जी.
टीवी होस्ट मिनी माथुर ने भाई-बहन की इस जोड़ी का एक टिक-टॉक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हां, आज सुबह मुझे यही देखने की ज़रूरत थी. जो कोई भी 2020 में सकारात्मक रहने के कोशिश कर रहा है उनकों मेरा बहुत प्यार.”
Yes! This is what I needed to see this morning!! So much love to everyone who is trying to stay positive through 2020. https://t.co/dhbEoDGh6Z
— Mini Mathur (@minimathur) June 1, 2020
इस वीडियो को ट्विटर पर 11,000 से अधिक बार देखा गया है. वहीं टिक-टॉक पर इसने 3.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इतिहासकार राणा सफ़वी ने भी इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “बस दिल अमीर होना चाहिए”.
As @TariqueHameed says
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) May 31, 2020
Bas Dil ameer hona chahiye
♥️♥️♥️♥️♥️ pic.twitter.com/TIooONIibG
सनातन की ये वीडियो देख आप समझ जाएंगे कि उनका डांस ही नहीं बल्कि उनकी सोच भी हमसे आगे है. इस वीडियो में सनातन लोगों से सोच बदलने की अपील कर रहे हैं.
At Sanatan Kumar Mahato appeals for us to change our thinking.
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) June 1, 2020
Those who liked his video yesterday do see pic.twitter.com/h81V7q4gZs
देखें, लोगों ने किस तरह इनकी वीडियो पर प्यार बरसाया.
बहुत ही सुंदर प्रदर्शन दोनों भाई बहन का
— Ansul Gupta (@AnsulGu88929374) June 2, 2020
Muze bahot bha gaya , bahoot khubsurat tha. Muze yeah bhai bhen ko milena hai. Gift dena hai. Koi mila seketa hai to mila do. Address do lock down ke baad milenge.
— Kalpana (@Kalpana53945177) June 2, 2020
Kamal ka dance karte ho aap bhai, Very Nice !
— Tarique Anwar (@TariqueDelhi) June 1, 2020
Both, BROTHER AND SISTER are talented. GOD blessed them.
— MOLOY MITRA (@MitraMoloy) June 2, 2020
Both, BROTHER AND SISTER are talented. GOD blessed them.
— MOLOY MITRA (@MitraMoloy) June 2, 2020
Wah wah Kya baat hai!👏
— Ruho N Johal (@MysticRuho) June 1, 2020