अगर आप सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहतें हैं, तो आपको पता ही होगा कि इस समय Youtube Vs Tiktok एक हॉट टॉपिक चल रहा है. कई लोग टिक टॉक को एक चाईनीज़ एप होने कि वजह से बैन करवाना चाहते हैं तो कुछ का कहना है कि इसका कॉन्टेंट समाज के लिए हानिकारक है. 

इन सब तर्क-वितर्क के बीच टिक टॉक पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने अच्छे कॉन्टेंट के ज़रिए तालियां बटोर रहे हैं. 

ऐसी ही झारखंड, धनबाद ज़िले में रहने वाले एक भाई-बहन की जोड़ी है जो इन दिनों काफ़ी वायरल हो रही है. 

jagran

सनातन कुमार महतो और उनकी बहन ने टिक-टॉक पर अपने वीडियो के ज़रिए लाखों लोगों को आकर्षित किया है.   

वीडियो में दोनों ही मस्त-मौला की तरह एक दम ताल से ताल मिलाकर नाचते नज़र आते हैं. न कोई महंगे सामान, न पाउडर न ही Special Effects बस चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान, टैलेंट और गज़ब की एनर्जी. 

टीवी होस्ट मिनी माथुर ने भाई-बहन की इस जोड़ी का एक टिक-टॉक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हां, आज सुबह मुझे यही देखने की ज़रूरत थी. जो कोई भी 2020 में सकारात्मक रहने के कोशिश कर रहा है उनकों मेरा बहुत प्यार.” 

इस वीडियो को ट्विटर पर 11,000 से अधिक बार देखा गया है. वहीं टिक-टॉक पर इसने 3.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इतिहासकार राणा सफ़वी ने भी इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “बस दिल अमीर होना चाहिए”. 

सनातन की ये वीडियो देख आप समझ जाएंगे कि उनका डांस ही नहीं बल्कि उनकी सोच भी हमसे आगे है. इस वीडियो में सनातन लोगों से सोच बदलने की अपील कर रहे हैं.  

देखें, लोगों ने किस तरह इनकी वीडियो पर प्यार बरसाया.