South Celebs Siblings: हर किसी का भाई या बहन होना चाहिए. क्या ऐसा आपको नहीं लगता? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उनके साथ बड़े होना एक अमेज़िंग फ़ीलिंग होती है. आप उनके साथ हर दिन कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ सकते हैं, लेकिन दिन के अंत में आपको पता होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. हमारे साउथ इंडियन सेलेब्स के साथ भी कुछ ऐसा ही है. वो आपको काफ़ी सरल तरीक़े से ऑनस्क्रीन भाई या बहन का क़िरदार निभाते हुए दिखेंगे. लेकिन वो रियल लाइफ़ में इस क़िरदार को और भी बेहतर तरीक़े से निभाते हैं. 

आइए आपको साउथ इंडस्ट्री के कुछ फ़ेमस सिब्लिंग्स की जोड़ी के बारे में बताते हैं, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही अपनी ख़ुद की एक अलग़ पहचान बना रहे हैं. 

1. काजल अग्रवाल और निशा अग्रवाल 

साउथ की फ़ेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कई सुपरहिट्स जैसे ‘लक्ष्मी कल्याण’, ‘मगधीरा’, ‘मिस्टर परफ़ेक्ट’, ‘थपकी‘ आदि दी हैं. उनके बॉलीवुड में भी कई फ़ैंस हैं. वहीं, निशा अग्रवाल तेलुगू, तमिल और मलयालम मूवीज़ में नज़र आ चुकी हैं.  

time.news

2. चिरंजीवी कल्याण और पवन कल्याण

चिरंजीवी एक भारतीय फ़िल्म एक्टर, टीवी होस्ट और एक राजनेता हैं. उनकी दो बेटियां सुष्मिता और श्रीजा और एक बेटा राम चरण तेजा है, जो टॉलीवुड में एक्टर है. वहीं, उनके भाई पवन कल्याण भी एक्टर, लेखक, डायरेक्टर, राजनेता और प्रोड्यूसर हैं. इन दोनों भाइयों की जोड़ी काफ़ी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है. इन एक्टर्स की कुछ पॉपुलर मूवीज़ में ‘इंद्र’, ‘स्टेलिन’, ‘गब्बर सिंह’ आदि शामिल हैं. 

thefederal

ये भी पढ़ें: साउथ की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली वो 10 फ़िल्में, जिन्होंने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड्स

3. नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी

भारतीय फ़िल्मों के मेगास्टार नागार्जुन अपने दौर के बड़े अभिनेता रहे हैं. उनके दो बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी हैं. दोनों का ही साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. हालांकि, नागार्जुन के दोनों बेटों की मां अलग हैं. जहां नागा चैतन्य, नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती के बेटे हैं, जो कि दिग्गज कलाकार वेंकटेश्वर की बहन हैं. तो वहीं अखिल अक्किनेनी की मां अमला अक्किनेनी नागार्जुन की दूसरी पत्नी हैं.

indiatoday

4. श्रुति हासन और अक्षरा हासन 

कमल हासन की गिनती साउथ के फ़ेमस आर्टिस्ट्स में की जाती है. उन्होंने कई बॉलीवुड फ़िल्मों के अलावा साउथ मूवीज़ में भी काम किया है. उनकी दो बेटियां हैं, जो साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. श्रुति ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ फ़िल्मों में भी काम किया है. वहीं, उनकी छोटी बहन अक्षरा हासन ने भी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म से एंट्री ली थी. 

indiatoday

5. सूर्या और कार्ति

एक्टर सूर्या को भला कौन नहीं जानता. उनके दो छोटे भाई बहन कार्ति और बृंदा हैं. कार्ति भी एक एक्टर हैं, जिन्होंने कई सक्सेसफ़ुल मूवीज़ में काम किया है. एक्टिंग के अलावा दोनों की स्मार्टनेस भी लोगों को ख़ूब आकर्षित करती है.

indiaglitz

ये भी पढ़ें: साउथ की 5 सुपरहिट फ़िल्मों की शूटिंग लोकेशंस, जहां सिर्फ़ सेलेब्स को ही नहीं आपको भी जाना चाहिए

6. पृथ्वीराज सुकुमारन और इंद्रजीत सुकुमारन

साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के बड़े भाई इंद्रजीत सुकुमारन भी साउथ के हिट स्टार्स में से एक हैं. दोनों ने एक साथ भी कई मूवीज़ में काम किया है, जिसमें साल 2006 में आई हिट मूवी ‘क्लासमेट‘ शामिल है. 

South Celebs Siblings
zee5

इन सिब्लिंग्स की जोड़ी सुपर-हिट है.