Sid Kiara Wedding: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में जैसेलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी की. दोनों 7 फरवरी को अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी के बंधन में बंध गए. जब से उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, तब से फ़ैन्स यही सोच रहे कि आख़िर कितना पैसा दोनों ने शादी में लुटाया है. (Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding Cost)
Sid Kiara Wedding
आयुष नाम के एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram Influencer) के ज़्यादा चुल्ल थी तो उन्होंने बैठकर सारा हिसाब-किताब निकाला. अपने हिसाब से उन्होंने बता डाला कि कितना पैसा शादी पर खर्चा हुआ होगा.
इंस्टा रील की शुरुआत एक नोट से हुई. जिसमें लिखा था, ‘जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा और सिद्धार्थ की शादी की न्यूनतम लागत क्या है?’
Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding Cost
आयुष ने जो गुणा-गणित किया, वो कुछ ऐसा रहा, ‘मेहमानों की संख्या – 150, दिनों की संख्या – 2, कमरों की संख्या – 83, प्रति कमरा औसत लागत – 30,000 रुपये, मील्स की संख्या – 6, खाने की औसत लागत 5000 रुपये प्रति प्लेट, गेस्ट को गिफ़्ट की लागत – 10,000 रुपये.’
अब इस हिसाब से खर्चा देखें तो ‘कमरों की लागत- 30000*83*2 = 49.8 लाख रुपये, भोजन की लागत- 150*6*5000 = 45 लाख रुपये, सजावट – INR 40 लाख*2= 80 लाख रुपये, यात्रा + अन्य खर्चे 30 लाख रुपये , उपहार- 100 परिवार* 10,000= 10 लाख रुपये.’
तो शादी की कुल लागत हो गई क़रीब 2,14,80,000 रुपये. यानि 2 करोड़, 14 लाख, 80 हज़ार रुपये.
आख़िर में इस शादी गणितज्ञ ने बताया, ‘लॉजिस्टिक्स, फ़ोटोग्राफ़र, स्टाफिंग, सुरक्षा, मेहंदी, डिज़ाइनर, कपड़े, आभूषण और कुछ अन्य खर्चे डिफ़रेंट हो सकते हैं. जो आसानी से 20 लाख से 20 करोड़ तक जा सकते हैं. इस रील में जो आंकड़े आप देख रहे हैं वे सांकेतिक हैं और पैकेज और सीज़न के आधार पर अलग हो सकते हैं. हालांकि, इस तरह की भव्य शादी के लिए ये न्यूनतम ख़र्चा है.’ (Sid Kiara Wedding Photos)
इस इंस्टा रील पर इंटरनेट निवासियों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन-
आपकी क्या राय है दोनों ने कितना माल फूंका होगा शादी पर?
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की चोरी-छिपे क्लिक की गई तस्वीरें, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया अपना ग़ुस्सा