जल्द ही कारगिल हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक बनने वाली है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के किरदार को निभाते नज़र आएंगे. सिद्धार्थ के साथ फ़िल्म में कियारा आडवाणी भी होंगी. फ़िल्म का टाइटल ‘शेरशाह’ है. इस फ़िल्म की कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है और इसका निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे.
इस फ़िल्म के निर्माता करण जौहर होंगे, उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की.
Beginning the journey of #Shershaah soon!@SidMalhotra @Advani_Kiara @vishnu_dir #HirooJohar @apoorvamehta18 @b_shabbir #AjayShah #HimanshuGandhi @dharmamovies pic.twitter.com/QBoxMeBDcv
— Karan Johar (@karanjohar) May 2, 2019
इसके अलावा सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘विक्रम बत्रा के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, फ़िल्म का नाम ‘शेरशाह’ है. शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.’
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. इसकी शूटिंग के शुरू होने का इंतज़ार कर पाना थोड़ा मुश्किल है.’
आपको बता दें, विक्रम एक इंडियन आर्मी ऑफ़िसर थे, जो सिर्फ़ 24 साल की उम्र में कारगिल वॉर में शहीद हो गए थे. इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाज़ा गया था.