रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह की Much Awaited फ़िल्म सिम्बा का ट्रेलर आ गया है.
ट्रेलर कैसा है?
ऐसा!
एक्शन, मसाले और अंत में एक मेसेज यानि टिपिकल रोहित शेट्टी फ़िल्म.
जिसका मतलब ये कि फ़िल्म में आपको:
गाड़ियां उड़ती दिखेंगी
मुंबई की ख़ालिस मराठी सुनने को मिलेगी
नाच गाना
और अजय देवगन
फ़िल्म की कहानी वहां से शुरू होती है, जहां पर सिंघम ने ब्रेक लिया था. सिम्बा भी उसी शिवगढ़ से है, जहां सिंघम पला-बढ़ा था. उसे भी पुलिस वाला बनना है, लेकिन अपने फ़ायदे के लिए.
सिम्बा का मकसद साफ़ है, वो अपना फ़ायदा देखता है और इस फ़ायदे के लिए वो बाहुबली बने सोनू सूद से जम कर पैसा लेता है. हालांकि एक हादसा उसे बदलने पर मजबूर कर देता है.
ये टिपिकल Bad Cop Turned Good Cop वाली कहानी है लेकिन रणवीर सिंह के स्टारडम और रोहित शेट्टी के एक्शन के साथ.
इस फ़िल्म में सारा अली खान भी हैं और अजय देवगन की सरप्राइज़ एंट्री भी.
फ़िल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी.